विज्ञापन

IPL9: डिविलियर्स की धुआंधार पारी की बदौलत बैंगलोर ने गुजरात को हराकर फाइनल में मारी एंट्री

IPL9: डिविलियर्स की धुआंधार पारी की बदौलत बैंगलोर ने गुजरात को हराकर फाइनल में मारी एंट्री

  • आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर सुरेश रैना की टीम गुजरात लॉयन्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। (सभी फोटो बीसीसीआई से)
  • इकबाल अब्दुल्ला ने एरोन फिंच और ब्रैंडन मैकुलम का विकेट लेकर आरसीबी को जबरदस्त शुरुआत दिलाई।
  • गुजरात के कप्तान सुरेश रैना 1 रन बनाकर आउट हो गए।
  • लॉयन्स का स्कोर चौथे ओवर में ही तीन विकेट पर नौ रन था, लेकिन ड्वेन स्मिथ ने यहां से 41 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 73 रन की तूफानी पारी खेली।
  • मैच के बीच में विराट कोहली की कुछ फैसलों को लेकर अंपायरों से बहस भी हुई।
  • अब तक रनों का अंबार लगा रहे विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए।
  • कुलकर्णी ने अगले ओवर में क्रिस गेल (9) और केएल राहुल को लगातार गेंदों पर पैवेलियन भेजकर आरसीबी को हिलाकर रख दिया।
  • रविन्द्र जडेजा ने 2 विकेट लेकर 21 रन दिए।
  • कुलकर्णी की शानदार गेंदबाजी के बाद बैंगलोर के एक समय में महज 29 रन के स्कोर पर 5 विकेट हो गए थे।
  • डिविलियर्स ने 47 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए।
  • अब्दुल्ला ने 25 गेंदों पर नाबाद 33 रन की पारी खेली।
  • शीर्ष क्रम के धुरंधरों की नाकामी से एक समय बैकफुट पर पहुंचे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लॉयन्स को 4 विकेट से हराकर आईपीएल-9 के फाइनल में प्रवेश किया।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com