पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. जिसके बाद लखनऊ ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाज़ी की शुरुआत की.
दुष्मंथा चमीरा ने कप्तान मयंक अग्रवाल को 25 रन पर आउट किया क्योंकि केएल राहुल ने मिड-ऑफ क्षेत्र में शानदार कैच लपका. इसके बाद रवि बिश्नोई ने शिखर धवन का विकेट लिया और पंजाब को एक और विकेट के साथ रन-चेज़ में झटका दिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हराया. मोहसिन खान ने 3 विकेट लिए, जबकि दुष्मंथा चमीरा और कुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन में दो-दो विकेट लिए.