विज्ञापन

टी-20: लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी मुंबई

चवां खिताब जीतने के इरादे लेकर उतरने वाली सितारों से सजी मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर से अपने ख्वाबों को सच करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पिछले 13 सालों में पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपनी झोली में डाल लिया.

  • ट्रेंट बाउल्ट ने अपने पहले दो ओवरों में दो विकेट लिए. वह तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच बने.
  • दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 65 रन बनाए.
  • ऋषभ पंत ने 56 रन बनाए.
  • मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली.
  • इशान किशन ने रोहित शर्मा और किरॉन पोलार्ड के होने के बाद मुंबई को संभाला. किशन ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए.
  • मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरे साल और कुल पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. इसके अलावा मुंबई ने 2013, 15 और साल 2017 में भी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com