विज्ञापन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2017: पीएम मोदी ने लखनऊ में किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बारिश के बीच हजारों लोगों के साथ योग किया.

  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बारिश के बीच हजारों लोगों के साथ योग किया. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी योग प्रेमियों को लखनऊ की धरती से प्रणाम. स्वस्थ मन के बाद जीने की कला योग से सीखने को मिलती है.
  • लगातार हो रही बारिश को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी ने चुटकी ली कि बारिश आ जाए तो योग मैट का कैसे प्रयोग हो लोगों ने बता दिया है. लखनऊ में लोगों का प्रयास अभिनंदनीय है.
  • यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दुनिया में 200 से ज्यादा देश आज योग कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्रीजी के साथ योग करते हुए आप इसे जनआंदोलन बनाएंगे."
  • पीएम मोदी ने कहा कि तीन साल में योग सीखाने वाली जगहों की तादाद बढ़ी है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि योग दुनिया को भारत से जोड़ने का काम कर रहा है.
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि नमक होता तो थोड़ा सा है लेकिन पूरे शरीर की रचना में उसका महत्व नकारा नहीं जा सकता. जीवन में नमक ना हो तो जीवन नहीं चलता. जैसा जीवन में नमक का सार है, वैसा ही योग का स्थान हम बना सकते हैं. योग जीरो कॉस्ट इंश्योरेंस है.
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि फिटनेस से भी ज्यादा वेलनेस का महत्व होता है.
  • रमाबाई अंबेडकर मैदान में योग कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com