इस तरह एकता कपूर ने मनाया बर्थडे, ये खास दोस्त पार्टी में थे मौजूद
                                        
                                        
                                            एकता कपूर का बर्थडे सेलिब्रेशन बेहद खास रहा, नज़दीकी दोस्तों और परिवार के साथ मनाए गए इस बर्थडे में जमकर धमाल हुआ.
- 
                                               एकता कपूर ने अपना 43वां बर्थडे अपने नज़दीकी दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. एकता कपूर की इस बर्थडे पार्टी में उनके पिता जितेन्द्र और मां शोभा कपूर, भाई तुषार कपूर और उनकी कलीग मोना सिंह और अनीता हसनंदानी मौजूद थीं. ये तस्वीर अनीता हसनंदानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.