न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती टेस्ट सीरीज, भारत को 12 साल बाद घर पर मिली हार
न्यूजीलैंड ने पुणे में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 113 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है.
-
फरवरी 2013 के बाद से लगातार 4331 दिन तक घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा था. इस दौरान भारत ने लगातार 18 टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. भारत ने इन 12 सालों में 53 मैच खेले, जिसमें उसे 42 में जीत मिली जबकि सिर्फ चार में उसे हार का सामना करना पड़ा और सात मैच ड्रा पर समाप्त हुए. (फोटो: पीटीआई)
-
इसके बाद भारतीय टीम 1983 में तीन टेस्ट हारी थी, जो तीनों वेस्टइंडीज के खिलाफ आई थी. भारतीय टीम को इस साल घर पर तीन टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें दो न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में आई है जबकि एक हार इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में आई थी. (फोटो: आईएएनएस)