विज्ञापन

न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती टेस्ट सीरीज, भारत को 12 साल बाद घर पर मिली हार

न्यूजीलैंड ने पुणे में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 113 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है.

  • न्यूजीलैंड ने पुणे में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 113 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है. (फोटो: पीटीआई)
  • फरवरी 2013 के बाद से लगातार 4331 दिन तक घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा था. इस दौरान भारत ने लगातार 18 टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. भारत ने इन 12 सालों में 53 मैच खेले, जिसमें उसे 42 में जीत मिली जबकि सिर्फ चार में उसे हार का सामना करना पड़ा और सात मैच ड्रा पर समाप्त हुए. (फोटो: पीटीआई)
  • भारत को इससे पहले बेंगलुरु में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत 12 साल बाद अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज हारी है. भारत को आखिरी बार घर पर टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. (फोटो: पीटीआई)
  • 1983 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम एक कैलेंडर ईयर में घर पर तीन टेस्ट हारी है. भारतीय टीम 1969 में घर पर चार टेस्ट हारी थी, जिसमें तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी, जबकि एक हार न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी. (फोटो: पीटीआई)
  • इसके बाद भारतीय टीम 1983 में तीन टेस्ट हारी थी, जो तीनों वेस्टइंडीज के खिलाफ आई थी. भारतीय टीम को इस साल घर पर तीन टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें दो न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में आई है जबकि एक हार इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में आई थी. (फोटो: आईएएनएस)
  • बात अगर मुकाबले की करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और पहली पारी में 259 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 156 रन बना पाई. (फोटो: आईएएनएस)
  • वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना पाई. भारत के लिए दूसरी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने 77 रनों की पारी खेली. (फोटो: पीटीआई)
  • वहीं न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने मैच में 13 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. सैंटनर ने पहली पारी में 53 रन देते हुए 7 विकेट झटके थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 104 रन देते हुए 6 विकेट झटके. (फोटो: पीटीआई)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com