होमफोटोआलू खाने के हैं शौकीन तो घर पर 30 मिनट में बनाएं ये टेस्टी स्नैक
आलू खाने के हैं शौकीन तो घर पर 30 मिनट में बनाएं ये टेस्टी स्नैक
क्या आपको आलू पसंद है? अगर हां तो आपको आलू से बनी डिशेज भी जरूर पसंद होगी. यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारे में बताएंगे जो आलू से बनाकर तैयार होते हैं और इसे महज 30 मिनट में बनाकर तैयार किया जा सकता है.
देसी आलू के साथ तैयार ये आलू टिक्की मुंह में पानी ला देने वाली होती है. आलू टिक्की के ऊपर खट्टी-मीठी चटनी और दही के ऊपर सेव और अनार डालकर इसे चाट बनाकर भी खा सकते हैं.
आप इस क्लासिक आलू स्नैक को कभी ना नहीं कह सकते हैं. खाने में टेस्टी और सिंपल से ये स्नैक मंचिंग के लिए भी परफेक्ट होते हैं. आप इन्हें केचप के साथ भी खा सकते हैं या फिर इसके ऊपर चीज, पेरी-पेरी मसाला डालकर भी इसके मजे ले सकते हैं.
वैसे तो आप मार्केट में मिलने वाले रेडी टू ईट फूड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन घर पर भी आप इसको बनाकर खा सकते हैं. आप इसे अपनी पसंदीदा डिप और चटनी के साथ खा सकते हैं.