आपके हाथों की स्किन की देखभाल के लिए नाइट स्किनकेयर रूटीन भी बहुत फायदेमंद हो सकता है. दिनभर की मेहनत के बाद रात में हाथों को सही से साफ करें और फिर इन्हें सूखा लें.
खासकर उंगलियों के बीच से पानी को अच्छे से पोंछ लें. इसके बाद, पेट्रोलियम जेली, नारियल का तेल, जोजोबा ऑयल, बादाम का तेल या एलोवेरा क्रीम जैसी नमी प्रदान करने वाली क्रीम्स का इस्तेमाल करें.