होमफोटोमहिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है अंजीर जानें कैसे?
महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है अंजीर जानें कैसे?
अंजीर ऐसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो हमारे स्वास्थय के लिए फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, पोटैशियम और विटामिन पाए जाते हैं जिस वजह से इसे एक सुपरफ्रूट भी कहा जाता है! फाइकस के पेड़ पर उगने वाला अंजीर आमतौर पर सूखे रूप में मिलता है. बता दें कि इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व जिनमें पोटेशियम, मैंगनीज, विटामिन बी 6, कॉपर, पैंटोथेनिक एसिड और बहुत सारे फाइबर शामिल हैं हमारे स्वास्थय को कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं महिलाओं के लिए अंजीर के सेवन से होने वाले फायदे क्या हैं.
ड्राई अंजीर में शुगर भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसलिए डायबिटीज मरीजों को इसका सेवन ध्यान से करना चाहिए. इसके साथ ही अंजीर में पोटेशियम पाया जाता है जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करतै है.
अंजीर के फल में विटामिन बी, विटामिन सी, फास्फोरस और जरूरी खनिज भरपूर रूप से पाए जाते हैं जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन में होने वाली परेशानियों से बचाकर रखती है.