विज्ञापन

बालों को लंबा करने वाला नैचुरल हेयर ऑयल

इस तेल को बनाना बेहद ही आसान है, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए बस कुछ जरूरी चीज़ें.

  • इस तेल को बनाना बेहद ही आसान है, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए बस कुछ जरूरी चीज़ें.
  • इस तेल को बनाने के लिए आपको चाहिए नारियल तेल (1 कप), ऑलिव ऑयल (2 चम्मच), मेथी दाना (1 चम्मच), करी पत्ता (2 डंडी), प्याज का रस (2 चम्मच) और आंवला पाउडर (1 चम्मच).
  • अब एक पैन में नारियल और ऑलिव ऑयल गर्म करें. उसमें मेथी दाना फिर करी पत्ते और आंवला पाउडर डालें. सभी को 5 मिनट धीमी आंच पर पकने दें.
  • फिर गैस बंद करें और तेल ठंडा होने दें. ठंडा होने पर इसमें 1 चम्मच प्याज़ का रस मिलाएं और तेल को छानकर कांच की बोतल में भर लें.
  • इस तेल को हफ्ते में 2-3 बार हल्का गर्म करके स्कैल्प पर 5 मिनट मसाज करें.
  • तेल को कम से कम 4 से 5 घंटे स्कैल्प पर लगा रहने दें, और शैम्पू कर लें.
  • कुछ ही दिन में आप नोटिस करेंगे कि आपके बेबी हेयर और ग्रोथ दिखने लगेगी.
  • क्योंकि इस तेल से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और बाल जड़ से मजबूत होंगे, जिससे ग्रोथ को तेजी से होगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com