विज्ञापन

40 रुपये में घर पर बनाएं देसी ब्लश, पाएं गुलाबी गाल

40 रुपये में घर पर बनाएं देसी ब्लश, पाएं गुलाबी गाल

  • सर्दी के मौसम में भला कौन नहीं चाहता कि उसके चेहरे पर गुलाबी ग्‍लो हो. Pic credit- Pexels
  • चेहरे पर गुलाबी ग्‍लो के लिए लड़कियां ब्‍लश का यूज करती हैं. Pic credit- Pexels
  • बाजार से केमिकल युक्‍त ब्‍लश खरीदने की बजाय आप इसे घर पर भी तैयार कर सकती हैं. Pic credit- Pexels
  • घर पर तैयार ब्‍लश स्किन के लिए सेफ होता है और खूबसूरती को बढ़ाता भी है.Pic credit- Pexels
  • क्रीम ब्‍लश बनाने के लिए एक चम्मच चुकंदर पाउडर में 2-3 बूंद गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. Pic credit- Pexels
  • उंगलियों से गालों पर हल्का-सा लगाएं और ब्लेंड करें. ये 100% नेचुरल और केमिकल-फ्री होता है. Pic credit- Pexels
  • इसे बनाकर एयरटाइट शीशी में स्‍टोर करके रख सकती हैं. इसे लिप्‍स पर भी यूज किया जा सकता है.Pic credit- Pexels
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com