HP Assembly Election 2022: कांगड़ा जिले में चुनावी सभा को पीएम मोदी ने किया संबोधित
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोश में नज़र आ रही हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
-
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 से पहले, गरीब कच्चे घरों में रहते थे, खुले में शौच के लिए जाते थे और उनके पास बैंक खाता नहीं था. पीएम मोदी ने 3.22 करोड़ लोगों के लिए पक्के घर बनाए, हर गांव में बिजली पहुंचाई, हर घर में शौचालय बनवाया और बैंक खाते खुलवाए. (फोटो: एएनआई)