विज्ञापन

एक नज़र स्वस्थ भारत, संपूर्ण भारत टेलीथॉन में शामिल हुए मंत्रियों की बातों पर....

स्वस्थ भारत, संपूर्ण भारत टेलीथॉन में विभिन्न लोगों ने हिस्सा लिया और भारत के विकास हेतु अपने महत्वपूर्ण विचारों से इस इवेंट को रौशन किया. वहीं, भारतीय मंत्रियों ने भी बहुत महत्वपूर्ण बातें साझा की हैं.

Oct 03, 2021 15:55 IST
  • एक नज़र स्वस्थ भारत, संपूर्ण भारत टेलीथॉन में शामिल हुए मंत्रियों की बातों पर....
    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "2000 के दशक में, हमने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना बनाई थी. भारत में लगभग 6.5 लाख गांव हैं, जिनमें से 4.5 लाख में सड़कें हैं. हमें और अधिक काम करने और उनकी पहुंच बढ़ाने की जरूरत है. क्योंकि इससे ग्रामीण भारत के स्वास्थ्य में सुधार होगा."उन्होंने कहा की सड़क के स्वास्थ का भी ध्यान रखना सबकी जिम्मेदारी हैं.
  • एक नज़र स्वस्थ भारत, संपूर्ण भारत टेलीथॉन में शामिल हुए मंत्रियों की बातों पर....
    उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने 'भारत में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के 75 वर्ष' पर अपने विचार साझा किए.उन्होंने कहा कि 'मानव स्वास्थ्य हमारे ग्रह के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है. यह महत्वपूर्ण है कि हम व्यायाम करें, स्वस्थ भोजन करें और अपनी भलाई के लिए अच्छी आदतों का पालन करें."
  • एक नज़र स्वस्थ भारत, संपूर्ण भारत टेलीथॉन में शामिल हुए मंत्रियों की बातों पर....
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई ऐसे अभियानों के बारें में जानकारी दी जो भारत के विकास में अहम भूमिका निभा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि-जैसे दाई-दीदी क्लीनिक जो उनके सर्कार द्वारा सिर्फ औरतों के लिए खोली गई हैं. यह खासकर के कुपोषण वाले क्षेत्रों में खोला गया है. इस अभियान की शुरुआत महात्मा गाँधी के 150वें जयंती पर की गई थी.इस अभियान के बाद ही यह पता चला की 5 साल के 37.8 प्रतिशित बच्चे कुपोषित हैं. हमें इन अंडरनरिशड बच्चों को गर्म और पका हुआ खाना खिलाना शुरू किया जिससे इस दर में 18 प्रतिशित कमी आईं हैं.हम लोगों को सिखाते हैं कि क्या खाना चाहिए, कैसे खाना चाहिए.
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;