विज्ञापन

हैप्‍पी बर्थडे 'बेफिक्र' वाणी कपूर

आपको फिल्‍म 'शुद्ध देसी रोमांस' की वह खूबसूरत सी लड़की वाणी तो याद ही होगी. हाल ही में इस देसी रोमांस से निकल बेहद अलग अवतार में वाणी फिल्‍म 'बेफि‍क्रे' में विदेशी रोमांस करती नजर आईं. आज वाणी कपूर का बर्थडे है.

  • वाणी कपूर आज अपना 28वां जन्‍मदिन मना रही हैं. वाणी ने परिणीति चोपड़ा और सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्‍म 'शुद्ध देसी रोमांस' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की.
  • 'शुद्ध देसी रोमांस' के बाद वाणी तमिल फिल्‍म 'आहा कल्‍याणम' में नजर आ चुकी हैं. वाणी का जन्‍म 23 अगस्‍त, 1988 में दिल्‍ली में हुआ था.
  • वाणी ने दिल्‍ली के अशोक विहार के माता जय कौर पब्लिक स्‍कूल से अपनी पढ़ाई की है.
  • वाणी ने जयपुर के ऑबरॉय होटल में इंटरनशिप की है और बाद में आईटीसी होटल में काम भी किया है.
  • वाणी ने मोडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी.
  • वाणी ने यश राज बैनर्स के साथ तीन फिल्‍मों का कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया है.
  • वाणी पिछले साल फिल्‍म 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह के साथ नजर आई हैं.
  • हाल ही में वह लेक्‍मे फैशन वीक में डिजाइनर सोनम और पारस मोदी के लिए रैंप वॉक करती नजर आईं.
  • वाणी को उनके बर्थडे के लिए ढेरों शुभकामनाएं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com