सुपरहिट टाइम स्टोरी की अदाकारा हुई 30 की, देखें तस्वीरें
Updated: Apr 28, 2017 09:22 IST
साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म टाइम स्टोरी (24) की अदाकारा और साउथ इंडियन सिनेमा की चहेती समन्था रुथ प्रभु का जन्मदिन है. इस मौके पर पेश है उनके फिल्मी करियर की एक झलक...
समन्था रुथ प्रभु आज 30 साल की हो गई हैं. यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर samantharuthprabhuoffl ने पोस्ट की.
समन्था रुथ प्रभु का जन्म 28 अप्रैल, 1987 में हुआ. उनकी मां मलयाली और पिता तेलुगु हैं. यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर samantharuthprabhuoffl ने पोस्ट की.
समन्था रुथ प्रभु ने 2010 में फिल्म 'ये माया चेसवे' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
इसके बाद वे बाना काठाडी में अभिनय करती दिखीं.
2012 समन्था रुथ प्रभु के लिए अच्छा साबित हुआ. इस साल में उन्होंने महेश बाबू के साथ फिल्म डूकुडू में काम किया.
साल 2012 में उन्होंने दो और रोमांटिक फिल्मों में काम किया. जिससे उन्हें नई पहचान मिली. यह तस्वीर इंस्टांग्राम पर samantharuthprabhuoffl ने पोस्ट की.
साल 2013 में समन्था रुथ प्रभु ने एक बार फिर महेश बाबू के साथ काम किया.
2014 में वे फिल्म मनम से अपनी अदाकारी का लौहा मनवाने में कामयाब रहीं.
इसी साल अंजाना में भी उनका अभिनय सराहनीय रहा.
थंग मगन में उनके अभिनय की काफी तारीफ की गई.
हालांकि अंजाना ने बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं किया.
थंग मगन में समन्था का अभिनय काफी सराहनीय रहा.
2016 में उनकी फिल्में जनता गैराज, थेरी, 24, ब्रह्मोत्सवम, एआ आईं.
इसी साल जनवरी में समन्था ने साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य अक्किनेनी से हैदराबाद में सगाई की. यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर chaitanya_akkineni/ ने पोस्ट की.