ऋषि कपूर को प्यार हो गया और वह भी अपनी फिल्म के को-स्टार से यानी नीतू सिंह से... दोनों ने शादी कर ली और दोनों को दो बच्चे हैं। बेटा रणबीर कपूर है और बेटी रिद्धिमा कपूर जिसकी दिल्ली के एक व्यापारी खानदान में शादी हो चुकी है।
फिल्मों में ऋषि कपूर ने बाल कलाकार के रूप में अपने काम की शुरुआत की। वैसे फिल्म श्री 420 के गाने प्यार हुआ इकरार हुआ में भी वह थे। मेरा नाम जोकर फिल्म में बतौर अभिनेता उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की।
इसके बाद ऋषि कपूर की फिल्म आई रफू चक्कर (1975), कभी कभी (1976), फिर अमर अकबर एंथनी (1977)। 1977 में ये फिल्म ब्लॉक बस्टर हिट रही थी। इस फिल्म में काम करने के लिए ऋषि कपूर को फिल्म फेयर अवार्ड मिला।
ऋषि कपूर ने बॉलीवुड के एक और खूबसूरत हिरोइन जूही चावला के साथ भी कई फिल्में कीं। जैसे बोल राधा बोल, इज्जत की रोटी, इना मीना डीका, साजन का घर , दरार आदि...