विज्ञापन

Birthday Special: बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्‍यूटी रेखा हुईं 63 साल की

सिनेमा की ए‍वरग्रीन ब्‍यूटी और अभिनय के लिए प्रयोगों की सारी रेखाओं को बढ़ाने वाली एक्‍ट्रेस रेखा का आज जन्‍मदिन है. अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा से तारीफें लूटने वाली रेखा को बॉलीवुड में कई दिग्‍गजों ने जन्‍मदिन की बधाई दी है. रेखा आज पूरे 63 साल की हो गई हैं.

  • यूं तो आज रेखा का जन्‍मदिन उनके फैन्‍स भी मना रहे हैं, लेकिन बता दें कि रेखा खुद बर्थडे मनाने में विश्‍वास नहीं रखती हैं.
  • रेखा का जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में तमिल अभिनेता जेमिनी गणेशन और तेलुगू अभिनेत्री पुष्पावली के घर में हुआ था. उनके पिता अभिनेता के तौर पर काफी सफल हुए और रेखा भी इसी दिशा में आगे बढ़ीं.
  • रेखा के माता-पिता ने शादी नहीं की थी और इसलिए रेखा के पिता ने उन्‍हें स्‍वीकार करने से इंकार कर दिया था. रेखा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपने पिता और अपनी सच्‍चाई सभी से छुपा कर रखी और उन्‍होंने काफी समय बाद यह राज खोला था.
  • रेखा ने अपने करियर की शुरुआत 1966 में बाल कलाकार के तौर पर तेलुगू फिल्म 'रंगुला रतलाम' से की थी.
  • सुपरस्‍टार बनने से पहले रेखा के करियर के शुरुआती कुछ फिल्‍में कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सकीं. रेखा को हिंदी भाषा सीखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी.
  • 1976 में रेखा की फिल्‍म 'दो अंजाने' आई जिसने उन्‍हें काफी तारीफें दिलायीं. यह रेखा और अमिताभ बच्‍चन की पहली फिल्‍म थी.
  • रेखा ने साल 1978 में आई फिल्‍म 'घर' में एक बलात्‍कार पीड़ि‍ता का सशक्‍त अभिनय किया, जिसके लिए उन्‍हें काफी तारीफें मिलीं. घर के लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला.
  • रेखा और अमिताभ की जोड़ी ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और हर कोई इन दोनों को साथ देखना चाहता था. 'मुकद्दर का सिंकदर' के लिए रेख को फिल्‍मफेयर का बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस नोमिनेशन मिला.
  • 1981 में आई यश चोपड़ा की 'सिलसिला' अमिताभ बच्‍चन, जया बचचन और रेखा की फिल्‍म थी, जिसमें रेखा ने दूरी औरत की भूमिका निभायी थी. यह फिल्‍म अमिताभ और रेखा की आखिरी साथ की फिल्‍म थी.
  • 2001 में रेखा फिल्‍म 'लज्‍जा' में रामदुलारी के किरदार में नजर आईं. इसी साल उन्‍होंने श्‍याम बेनेगल की फिल्‍म 'जुबैदा' में करिश्‍मा कपूर और मनोज वाजपेयी के साथ भी अपनी केमिस्‍ट्री से दर्शकों का मन मोहा.
  • 1990 में रेखा ने दिल्‍ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली थी. मुकेश ने शादी के एक साल बाद ही आत्‍महत्‍या कर ली थी.
  • साल 2014 में रेखा ने फिल्‍म 'सुपरनानी' में रणधीर कपूर के साथ काम किया.
  • कुछ महीनों पहले ही रेखा श्रीदेवी की ब‍र्थडे पार्टी में कुछ ऐसे नजर आई थीं.
  • हैप्‍पी बर्थडे रेखा.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com