विज्ञापन

38 साल के हुए रणबीर कपूर, जानें उनका अब तक का फिल्मी सफर

बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैमिली, फिल्म स्टार्स से लेकर उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां दे रहे हैं. इस खास मौके पर तस्वीरों में जानिए उनका अब तक का सफर.

  • बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर 38 साल के हो गए हैं. उन्होंने संजू, रॉकस्टार, तमाशा और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया है. उनकी आखिरी फिल्म संजू थी, जो अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहा गया था.
  • रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर, 1982 को मुंबई में हुआ था. वह अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बेटे हैं. इस साल 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया. उनकी एक बड़ी बहन है जिनका नाम रिद्धिमा कपूर है, जिनकी शादी बिजनेसमैन भरत साहनी से हुई है. वह अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के पोते हैं. इसके साथ साथ वह अभिनेता रणधीर कपूर के भतीजे हैं.
  • उन्होंने साल 2007 में भंसाली की फ़िल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी नजर आई थीं.
  • इसके बाद उनकी फिल्म बचना ऐ हसीनों रिलीज हुई. इस फिल्म में रणबीर दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु और मिनिषा लांबा के साथ नजर आए थे.
  • साल 2009 में रणबीर वेक अप सिड, अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्मों में नजर आए. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
  • इसके बाद साल 2010 में रणबीर फिल्म राजनीति में नजर आए थे. ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी.
  • साल 2011 में, रणबीर इम्तियाज़ अली की फिल्म रॉकस्टार में नजर आए. यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर, स्क्रीन और आईफा अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अर्वाड भी मिला था.
  • रणबीर साल 2013 में अयान मुखर्जी की फिल्म ये जवानी है दीवानी में भी नजर आए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. वहीं फिल्म बेशरम में रणबीर ऋषि कपूर और नीतू सिंह से साथ नजर आए थे.
  • वहीं साल 2015 में रणबीर फिल्म रॉय और बॉम्बे वेलवेट में भी नजर आए. साल 2016 में उनकी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.
  • पिछले साल रणबीर कपूर राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में नजर आए थे. ये फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया. इस फिल्म में उनके साथ दीया मिर्जा, परेश रावल, सोनम कपूर और विक्की कौशल भी थे.
  • रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी नजर आएंगे.
  • रणबीर कपूर को जन्मदिन की शुभकाामनाएं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com