विज्ञापन

69 के हुए लाखों दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत

रजनीकांत जब युवा थे उस वक्त उन्हें आर्थिक रूप से काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने उस वक्त चेन्नई और बैंगलोर में कूली का काम किया.

  • भारतीय सिनेमा के महान अभिनेताओं में शुमार तमिल के सुपरस्टार रजनीकांत 69 साल के हो गए हैं. वो हाल ही कार्तिक सुब्बाराज की पेटा में दिखे थे, इससे पहले 2.0 में भी रजनी नज़र आए थे. उनके बर्थडे पर देखिए तस्वीरों में उनका सफर.
  • रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलूरु में एक मराठी परिवार में हुआ था. वो पुलिस कांस्टेबल रामोजीराव गायकवाड़ और जीजाबाई की चौथी संतान थे. रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है.
  • रजनीकांत जब युवा थे उस वक्त उन्हें आर्थिक रूप से काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने उस वक्त चेन्नई और बैंगलोर में कूली का काम किया, जिसके बाद वो बैंगलौर ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर रहे. उन्होंने स्थानीय प्ले भी किए, जिसमें दुर्योधन का किरदार बेहद यादगार था.
  • बस कंडक्टर के तौर पर काम करते वक्त उनकी स्टाइल को लोगों ने नोटिस किया और उन्हें एक्टर बनने की सलाह दी. अपने दोस्त की मदद से रजनीकांत ने 1974 में मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट ज्वॉइन किया. कन्नड़ बोलने वाले रजनीकांत ने तमिल बोलना भी सीखा, जिसने उनके करियर को आगे बढ़ाने में बेहद मदद की.
  • रजनीकांत की पहली फिल्म तमिल भाषा में थी, जिसमें उन्हें सपोर्टिंग रोल के लिए 1975 में कास्ट किया गया. ये फिल्म के बालचंदर द्वारा निर्देशित थी, जिसे रजनीकांत अपना गुरु और मेंटर मानते हैं.
  • इसी साल रजनीकांत ने पहली कन्नड़ फिल्म 'कथा संगम' में काम किया, जिसे पुत्तना कनगल ने निर्देशित किया था.
  • रजनीकांत ने 1983 में अंधा कानून से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी. इस फिल्म के बाद 1989 में वो हिंदी फिल्म 'चालबाज', 1987 में 'उत्तर दक्षिण', 1985 में गिरफ्तार और 1991 में प्रसिद्ध फिल्म 'हम' में दिखाई दिए. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन उनके को-स्टार थे.
  • 1985 में अपनी 100वीं फिल्म 'राघवेंद्र' में उन्होंने हिंदू संत 'राघवेंद्र स्वामी' का किरदार निभाया.
  • साल 2010 में एश्वर्या राय के अपोजिट रजनीकांत ने फिल्म एंथीरन में काम किया. जो कि अपने 200 करोड़ के बजट की वज़ह से चर्चा में आई. फिल्म ने पहले हफ्ते में 117 करोड़ रुपये की कमाई की. ये 2010 में दबंग के पहले हफ्ते की कमाई 82 करोड़ से ज्यादा कमाई करके सबसे सफल फिल्म बनी.
  • साल 2000 में रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में अविस्मरणीय योगदान के लिए 'पद्मा भूषण' पुरस्कार मिला.
  • रजनीकांत जब 31 साल के थे तो उन्होंने 26 फरवरी 1981 को लता से तिरुपति में शादी की. दंपति के पास दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी ऐश्वर्या की शादी एक्टर धनुष से हुई है.रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्य फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम कर रही हैं.
  • अपनी तबियत खराब होने के बाद 2011 में रजनीकांत इलाज के लिए सिंगापुर गए.
  • 2012 में रजनीकांत का जादू फिल्म 'शिवाजी' में दिखाई दिया जो कि 3डी वर्जन में थी.
  • 'लिंगा' में रजनीकांत सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी के साथ दिखे.
  • राधिका आप्टे के अपोजिट रजनीकांत 'कबाली' में दिखे. इस फिल्म में उन्होंने मलेशिया के डॉन की भूमिका निभाई.
  • हैपी बर्थडे रनजीकांत सर, उम्मीद है आप और शानदार फिल्मों में दिखाई देंगे. ये तस्वीर वंडरबर फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com