बॉलीवुड स्टार कृति सेनन हुईं 30 साल की, जानें उनके बारे में कुछ रोचक बातें...
बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में से एक कृति सेनन 30 साल की हो गई हैं. 'दिलवाले', 'राब्ता', 'लुका छुप्पी' जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुकी कृति के बारे में जानें...
-
कृति की साल 2017 में दो फिल्में 'राब्ता' और 'बरेली की बर्फी' रिलीज हुई. 'राबता' में कृति के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए, वहीं 'बरेली की बर्फी' में राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना ने उनके साथ अहम रोल निभाए. ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी.