भारतीय कप्तान विराट कोहली की एजबेस्टन टेस्ट में बेहतरीन शतकीय पारी नाकाफी साबित हुई, इंग्लैंड ने इस टेस्ट में भारत को 31 रन से शिकस्त दी. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एजबेस्टन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. (सभी फोटो: रॉयटर्स)
जो रूट ने इस टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 156 गेंदों में 80 रन की पारी खेली. ये जो रूट का 41वां अर्धशतक था. जो रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पूरी पारी डगमगा गई.
इशांत शर्मा ने 8वीं बार एक टेस्ट में 5 विकेट लिए, जिनमें से तीन विकेट एक ही ओवर में आए. इशांत की गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दो दिन का खेल शेष रहते हुए 194 रन का आसान लक्ष्य हासिल किया.
चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद कोहली के 93 गेंदों में 51 रन की पारी और हार्दिक पांड्या के 31 रन के बावजूद 54.2 ओवर में भारत की पूरी टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई.