NDTV Khabar

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

Updated: 04 अगस्त, 2018 10:42 PM

कोहली की शतकीय पारी के बावजूद भारतीय टीम को एजबेस्टन टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

भारतीय कप्तान विराट कोहली की एजबेस्टन टेस्ट में बेहतरीन शतकीय पारी नाकाफी साबित हुई, इंग्लैंड ने इस टेस्ट में भारत को 31 रन से शिकस्त दी. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एजबेस्टन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. (सभी फोटो: रॉयटर्स)

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

जो रूट ने इस टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 156 गेंदों में 80 रन की पारी खेली. ये जो रूट का 41वां अर्धशतक था. जो रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पूरी पारी डगमगा गई.

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

जॉनी बैरिस्टो ने 88 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 70 रन बनाए.

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

विदेशी धरती पर रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम पहले दिन 285/9 रन ही बना सकी.

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

भारत ने जल्द ही इंग्लैंड की टीम को 287 रन पर ऑलआउट कर दिया. इंग्लैंड ने अपने आखिरी सात विकेट 71 रन के अंतराल पर गंवा दिए.

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2014 के बाद बेहतरीन शतक लगाकर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया.

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

कोहली के 149 रन की शतकीय पारी के बावजूद भारत 274 रन पर ही ऑल आउट हो गया. पहली इंनिंग के खत्म होने पर इंग्लैंड भारत से 13 रन आगे रहा.

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

सैम करन ने दूसरी पारी में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया, लेकिन फिर भी 87 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने 7 विकेट गंवा दिए.

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

इशांत शर्मा ने 8वीं बार एक टेस्ट में 5 विकेट लिए, जिनमें से तीन विकेट एक ही ओवर में आए. इशांत की गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दो दिन का खेल शेष रहते हुए 194 रन का आसान लक्ष्य हासिल किया.

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

स्टुअर्ट ब्रॉड की शानदार गेंदबाजी के सामने आधी भारतीय टीम टिक नहीं पाई.

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 110 रनों पर दूसरी पारी में अपने 5 विकेट गंवा दिए.

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद कोहली के 93 गेंदों में 51 रन की पारी और हार्दिक पांड्या के 31 रन के बावजूद 54.2 ओवर में भारत की पूरी टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई.

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में 31 रन से मात दी

चौथे दिन बेन स्टोक्स ने 3 विकेट लिए, जिसमें विराट कोहली का अहम विकेट भी शामिल था. इस मैच में भारत को 31 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com