विज्ञापन

दमघोंटू हवा में हाल-ए-दिल्ली: आंखों में जलन, सीने में चुभन... यहां हर शख्स परेशां सा क्यों है

नवंबर का महीना लगभग आधा बीत चुका है, लेकिन शहर की आबोहवा लगातार जहरीली होती जा रही है. अब हालात ये है कि देश की राजधानी लोगों के लिए गैस चेंबर बन चुकी है.

  • दिल्ली की हवा कितनी प्रदूषित हो चुकी है इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं.
  • आज सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 429 पर पहुंच गया. गंभीर श्रेणी की वायु गुणवत्ता स्वस्थ व्यक्तियों के लिए खतरा पैदा करती है.
  • मौजूदा स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त लोगों पर इसका और अधिक असर होता है.
  • इन तस्वीरों से आपको भी पता चल रहा होगा कि दिल्ली की आबोहवा कितनी अस्वस्थ और जहरीली होती जा रही है.
  • आबोहवा को खराब होते हुए देख कर राजधानी में ग्रैप 3 लागू किया गया है.
  • शहर में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण वाहनों से निकलने वाला धुंआ और पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली रही है.
  • (ग्रैप) के तीसरे चरण के के तहत प्रदूषण रोकने की कोशिश के बीच पहले दिन प्रशासन ने करीब 5.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया एवं अपनी कार्रवाई तेज कर दी.
  • ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के उल्लंघन के लिए लगभग 550 चालान जारी किए.
  • अमेरिका में हुई एक रिसर्च के अनुसार, पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 10 के बढ़ते जोखिम वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आंखों में संक्रमण होने का खतरा दोगुना हो सकता है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com