विज्ञापन

दही हांडी की धूम, PHOTOS में देखिए कैसे गोविंदाओं ने लिया मटका फोड़ का आनंद

दही हांडी की धूम, PHOTOS में देखिए कैसे गोविंदाओं ने लिया मटका फोड़ का आनंद

  • महाराष्ट्र के मुंबई समेत देशभर के कई हिस्सों में आज दही-हांडी उत्सव (Mumbai Dahi Handi) बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने धूमधाम से इस त्योहार का आनंद लिया.
  • दही-हांडी का त्योहार भाद्रपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन यानी कि नवमी को मनाया जाता है. इस उत्सव के दौरान दही से भरी हांडी को रस्सी की मदद से ऊंचाई पर टांग दिया जाता है
  • दही-हांडी के दौरान मुंबई में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर कोई चूक न हो,इसका खास इंतजाम किया गया है. जगह-जगह 11,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
  • बता दें कि मुंबई के इलाके में दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन शिवसेना यूबीटी, बीजेपी नेता संतोष पांडे ने किया है. इस कार्यक्रम में सीएम, डीसीएम और बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं.
  • दही-हांडी महाराष्ट्र खासकर मुंबई के खास त्योहारों में से एक है. इस दौरान आयोजन स्थलों पर हजारों लोग जुटते हैं.
  • बीजेपी से जुड़े स्वामी प्रतिष्ठान के शिवाजी पाटिल ने दही हांडी कार्यक्रम के लिए टोटल 50 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है. जब कि पहले 9 पिरामिड बनाने वाले गोविंदा के लिए मनसे ने 11 लाख रुपए देने का ऐलान किया है.
  • मुंबई में दही हांडी के मौके पर अलग-अलग जगहों पर बड़े इनाम का ऐलान किया गया है. ठाणे में कल्चर यूथ फाउंडेशन दही हांडी के मौके पर सबसे बड़ा इनाम देने जा रहा है. यह फाउंडेशन विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले गोविंदा समूह को 25 लाख रुपये का इनाम देगा. पहले 9 मानव पिरामिड बनाने वाले समूह को 11 लाख रुपये मिलेंगे.
  • ठाणे में संस्कृति प्रतिष्ठान: नगर पालिका स्कूल ग्राउंड में होने वाली इस दही हांडी में पहले 9 मानव पिरामिड बनाने वाली गोविंदा की टोली को 11 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इसका आयोजन विधायक प्रताप सरनाइक करवा रहे हैं.
  • पूर्व सिवसेना विधायक रविद्र पाठ दही हांडी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ठाणे और मुंबई में दही हांडी कार्यक्रम के जीतने वाली टीम के लिए दौरान 11 और 21 लाख रुपए की इनामी राशि रखी है.
  • मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा ठाणे के टेम्बी नाका पर आयोजित दही हांडी कार्यक्रम में गोविंदा समूहों के लिए पुरस्कारों की बौछार होगी. हर समूह को 100,000 रुपये का इनाम मिलेगा.
  • दही-हांडी महाराष्ट्र खासकर मुंबई के खास त्योहारों में से एक है. इस दौरान आयोजन स्थलों पर हजारों लोग जुटते हैं.
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com