होमफोटोजोशीमठ में ज़मीन धंसने से घरों-सड़कों पर पड़ी दरारें, देखें तस्वीरें
जोशीमठ में ज़मीन धंसने से घरों-सड़कों पर पड़ी दरारें, देखें तस्वीरें
उत्तराखंड के जोशीमठ में घरों, इमारतों और सड़कों पर दरारें पड़ने से वहां रहने वाले लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जहां लोग यहां अपने घरों को छोड़कर पलायन करने के लिए मजबूर हो गए हैं, वहीं इन दरारों के चलते सरकार की चिंता भी बढ़ गई है. अब इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश जारी किया है कि डेंजर ज़ोन को फौरन खाली कराया जाए, साथ ही जल्द ही बड़ा पुनर्वास केंद्र बनाया जाए. सीएम धामी ने जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी किया.
गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार और आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के एक समूह ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. (फोटो: पीटीआई)