विज्ञापन

Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish : 1-2 करोड़ नहीं, 28 करोड़ वोटों ने बदली ‘एल्विश यादव' की किस्‍मत!

एल्विश ने इस शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। कम समय में उन्‍होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।

  • इस सोमवार जियो सिनेमा (Jio Cinema) के पॉपुलर शो Bigg Boss OTT-2 का फ‍िनाले हुआ। जीत मिली एल्विश यादव (elvish yadav) को। खास बात है कि एल्विश ने इस शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। कम समय में उन्‍होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। शो में नई चीजें देखने को मिली। फ‍िनाले के दिन एल्विश ने सबको पीछे छोड़ दिया। वह सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहे थे। क्‍या आप जानते हैं कि ‘एल्विश यादव' को शो में कितने वोट मिले?
  • Bigg Boss OTT-2 का खिताब जीतने वाले एल्विश यादव को प्राइज मनी के तौर पर 25 लाख रुपये मिले हैं। जीत से पहले ही एल्विश के फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी जीत का ऐलान कर दिया था। एल्विश ने अभिषेक मलहान को शिकस्‍त दी। अभिषेक के जीतने की काफी उम्‍मीदें थीं, लेकिन एल्विश की एंट्री ने मुकाबले को रोचक बना दिया।
  • फैंस यह मानकर चल रहे थे कि फ‍िनाले में एल्विश और अभिषेक मलहान के बीच ही मुकाबला होगा। रिपोर्टों के अनुसार, फिनाले से पहले अभिषेक की तबीयत बिगड़ गई। यह भी उनकी जीत में आड़े आई। अगर वह फ‍िनाले तक प्‍लेटफॉर्म पर होते, तो शायद नतीजे कुछ और हो सकते थे।
  • बिग बॉस के ओटीटी सीजन का आगाज इसी साल जून में हुआ था। सीजन शुरुआत से खबरों में बना रहा। शो को सलमान खान ने होस्‍ट किया। हालांकि शूटिंग के दौरान उनके हाथ में दिखी कथित सिगरेट ने सलमान की इमेज को चोट पहुंचाई। वह कुछ ऐपिसोड्स से नदारद भी रहे।
  • बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जीतने वाले एल्विश यादव को आखिर मिनटों में धुंआधार वोट मिले। इस बात का खुलासा खुद एल्विश ने किया है। उन्‍होंने बताया है कि आखिरी 15 मिनटों में उन्‍हें 28 करोड़ वोट मिले। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एल्विश बता रहे हैं कि आखिरी मिनटों में उन्‍हें 280 मिलियन वोट मिले।
  • बिग बॉस ओटीटी 2 को इस साल जो 5 फाइनलिस्‍ट मिले, उनमें अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और एल्विश यादव शामिल थे। तभी से लोगों ने एल्विश को शो का विनर बताना शुरू कर दिया था। लोगों ने यहां तक बता दिया था कि कौन किस पोजिशन पर रहेगा।
  • शो में उर्फी जावेद ने भी एंट्री ली थी। वह बतौर गेस्‍ट इसमें शामिल हुई थीं। उर्फी अपने ड्रेसिंग स्‍टाइल के लिए पहचानी जाती हैं। बिग बॉस ओटीटी-2 में भी उनकी ड्रेस सुर्खियां बटोर रही थी। इस दौरान उन्‍होंने बेबिका को सुइयों वाली आउटफिट सिलेक्‍ट करने का सुझाव दिया था, जबकि मनीषा रानी को मॉर्डन आर्ट से प्रेरित ड्रेस पहनने की सलाह दी थी। तस्‍वीरें, @JioCinema से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com