'बिग बॉस' के तुरंत बाद दूसरे रिएलिटी में शो में बिजी रहने के चलते यह जोड़ा अपने लिए घूमने का समय ही नहीं निकाल पाया था और अब यह दोनों सिंगापुर और मलेशिया में मस्ती करते नजर आ रहे हैं... (फोटो मोनालीसा के इंस्टाग्राम अकाउंट @aslimonalisa से लिए गए हैं.)