विज्ञापन

Bigg Boss की Ex कंटेस्‍टेंट मोनालिसा शादी के बाद कुछ ऐसे मना रही हैं विदेश में हनीमून

'बिग बॉस' के सीजन 10 की कंटेस्‍टेंट मोनालिसा तो आपको याद ही होंगी. शो पर ही अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी करने क बाद से ही यह जोड़ी चर्चा में रही है. इन दिनों मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ मलेशिया और सिंगापुर की सैर पर निकली हुई हैं. दरअसल यह जोड़ी अपने हनीमून पर है. आप भी देखिए इस जोड़ी के यह खूबसूरत पल...

  • मोनालिसा भोजपुरी की प्रसिद्ध एक्‍ट्रेस हैं और वह 'बिग बॉस' के सीजन 10 में नजर आई थीं. (फोटो मोनालीसा के इंस्‍टाग्राम अकाउंट @aslimonalisa से लिए गए हैं.)
  • मोनालिसा और विक्रांत की शादी 'बिग बॉस' के सेट पर ही कराई गई थी जिसमें भोजपुरी स्‍टार निरहुआ और रवि किशन भी शामिल हुए थे. (फोटो मोनालीसा के इंस्‍टाग्राम अकाउंट @aslimonalisa से लिए गए हैं.)
  • 'बिग बॉस' के तुरंत बाद दूसरे रिएलिटी में शो में बिजी रहने के चलते यह जोड़ा अपने लिए घूमने का समय ही नहीं निकाल पाया था और अब यह दोनों सिंगापुर और मलेशिया में मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं... (फोटो मोनालीसा के इंस्‍टाग्राम अकाउंट @aslimonalisa से लिए गए हैं.)
  • मोनालिसा ने अपने इस ट्रिप की कई तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं.(फोटो मोनालीसा के इंस्‍टाग्राम अकाउंट @aslimonalisa से लिए गए हैं.)
  • बिग बॉस के बाद मोनालिसा और विक्रांत स्‍टार प्‍लस के शो 'नच बलिए 8' में नजर आ चुके हैं. (फोटो मोनालीसा के इंस्‍टाग्राम अकाउंट @aslimonalisa से लिए गए हैं.)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com