विज्ञापन

पुष्पा 2 से पहले दो फिल्में और 1 वेब सीरीज ने मचाया था तहलका, एक तो रिकॉर्ड तो अब जाकर तोड़ पाई अल्लू अर्जुन की फिल्म

2024 में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है. लेकिन दो फिल्में और एक वेब सीरीज ऐसी है, जिसकी चर्चा इस साल खूब सुनने को मिली है.

  • पुष्पा 2 केवल 2024 की ही नहीं बल्कि अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में जगह बनाती हुई नजर आ रही है.
  • फिल्म ने जहां भारत में 990 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ की कमाई अल्लू अर्जुन की फिल्म कर चुकी है.
  • इतना ही नहीं हिंदी में भी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर पुष्पा 2 621 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है.
  • इसके साथ ही फिल्म ने स्त्री 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जो 2024 की चर्चित फिल्मों में से एक रही.
  • दूसरी फिल्म किरण राव की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म लापता लेडीज है, जिसने कम बजट में अच्छा कलेक्शन तो हासिल किया ही लेकिन ऑस्कर के लिए भेजे जाने पर खूब चर्चा हासिल की. हालांकि अब यह फिल्म ऑस्कर जीतने की रेस से बाहर हो चुकी है.
  • फिल्मों के अलावा 2024 में संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार IMDb की सबसे ज्यादा पॉपुलर इंडियन वेबसीरीज रही है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com