NDTV Khabar

तस्वीरों में देखिए बालाकोट का आतंकवादी कैंप, यहीं तैयार होते थे खूंखार आतंकी

Updated: 26 फ़रवरी, 2019 07:34 PM

भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया. सेना ने मिराज 2000 लड़ाकू विमान के जरिए आतंकी कैंप पर बमबारी की.

तस्वीरों में देखिए बालाकोट का आतंकवादी कैंप, यहीं तैयार होते थे खूंखार आतंकी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 350 आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए. भारतीय वायुसेना का यह हमला अत्यंत त्वरित और सटीक था.

तस्वीरों में देखिए बालाकोट का आतंकवादी कैंप, यहीं तैयार होते थे खूंखार आतंकी

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सबूतों का एक डोजियार तैयार किया है. भारत इस डोजियर के जरिए पाकिस्तान का काला सच दुनिया के सामने रखेगा.

तस्वीरों में देखिए बालाकोट का आतंकवादी कैंप, यहीं तैयार होते थे खूंखार आतंकी

इन ट्रेंनिंग कैंप को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की देखरेख में चलाया जा रहा था. इनमें 250 से ज्यादा आतंकवादियों को ट्रेंनिंग दी जा रही थी.

तस्वीरों में देखिए बालाकोट का आतंकवादी कैंप, यहीं तैयार होते थे खूंखार आतंकी

यही वो जगह हैं जहां पर आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के खूंखार आतंकी तैयार होते थे. सेना ने इस कार्रवाई में मौलाना अम्मार (अफगानिस्तान और कश्मीर ऑपरेशंस से जुड़े हुए) को टारगेट किया. फोटो: एएनआई

तस्वीरों में देखिए बालाकोट का आतंकवादी कैंप, यहीं तैयार होते थे खूंखार आतंकी

इन जगहों पर दूसरे देश के लिए नफरत की भावना बढ़ाने के लिए कैंप के अंदर बनी सीढ़ियों पर अमेरिका, यूके, इजराइल जैसे देशों के झंडे पेंट किए गए थे. फोटो: एएनआई

तस्वीरों में देखिए बालाकोट का आतंकवादी कैंप, यहीं तैयार होते थे खूंखार आतंकी

बता दें कि यह ट्रेनिंग कैंप करीब 6 एकड़ में फैला हुआ था. इसमें 500-600 आतंकवादी आराम से पनाह ले सकते हैं. वहीं इसमें एक स्विमिंग पूल, फायरिंग रेंज भी है. फोटो: एएनआई

तस्वीरों में देखिए बालाकोट का आतंकवादी कैंप, यहीं तैयार होते थे खूंखार आतंकी

बता दें कि भारत पाकिस्तान को कई बार आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े सबूत सौंप चुका है लेकिन पाकिस्तान ने कभी भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. गौरतलब है कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायिन हमला हुआ था. इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. हमले के बाद से ही सरकार ने साफ कर दिया था कि वह इसबार और ठोस कार्रवाई करेंगे. फोटो: एएनआई

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com