विज्ञापन

एशिया कप 2018: पाकिस्तान ने हांगकांग को 8 विकेट से हराया.

एशिया कप 2018 में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान ने हांगकांग को 8 विकेट से हराया. दुबई में हुए मैच में पाकिस्तान ने हांगकांग को 116 रनों पर ऑलआउट कर दिया और महज 2 विकेट विकेट खोकर मैच में जीत हासिल की.

  • पाकिस्तान की गेंदबाजी शुरू से ही आक्रामक रही और इसी वजह से हांगकांग को हार का मुंह देखना पड़ा. फोटो: एएफपी/ट्विटर
  • हांगकांग की टीम 44 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी और इस बीच टॉप स्कोरर एजाज खान (27) और किनचित शाह (26) ने 53 रनों की अहम साझेदारी की. फोटो: एएफपी/ट्विटर
  • पाकिस्तान के उस्मान खान ने 19 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं हसन अली और शादाब खान ने दो-दो विकेट लिए. फोटो: एएफपी/ट्विटर
  • हांगकांग की ओर से स्पीनर अहसान खान ने पाकिस्तान की दोनों विकेट चटकाईं. फोटो: एएफपी/ट्विटर
  • पाकिस्तान के फखर जमान ने 24 और बाबर आजम ने 33 रन बनाए। वहीं इमाम-उल-हक 50 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम ने 23.4 ओवर्स में जीत हासिल कर ली. फोटो: एएफपी/ट्विटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com