अपने मजेदार विज्ञापनों के लिए हमेशा चर्चा में रही अमूल ने एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' को अपने अनूठे अंदाज में शाबाशी दी है। इस फिल्म के विजुअल्स ने हर ओर धूम मचा रखी है।
अपने मजेदार विज्ञापनों के लिए हमेशा चर्चा में रही अमूल ने डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म 'नीरजा' को अपने अनूठे अंदाज में सलामी दी है। फिल्म 'नीरजा' इस समय देश भर में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस फिल्म में 23 साल की नीरजा की कहानी बताई गई है।