विज्ञापन

राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन अमित पंघाल, निकहत जरीन ने जीता गोल्ड

मुक्केबाज अमित पंघाल और नीतू गंगस ने रविवार को स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की पदक तालिका को 55 तक पहुंचा दिया.

  • अमित पंघाल ने 48-51 किग्रा (फ्लाईवेट) के फाइनल में इंग्लैंड के कियारन मैकडोनाल्ड को हराकर देश के लिए एक और बॉक्सिंग गोल्ड मेडल हासिल किया. (ट्विटर) (ट्विटर)
  • निकहत ज़रीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैक नॉल पर अपना दबदबा कायम रखा, उन्‍होंने स्वर्ण पदक मैच में 5-0 से व्यापक जीत हासिल की.(ट्विटर)
  • महिलाओं के न्यूनतम वजन वर्ग के फाइनल में नीतू घंघास ने रविवार को इंग्लैंड की डेमी-जेड रेसटान को हराकर शानदार प्रदर्शन किया.(ट्विटर)
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्ड मेडल मैच 9 रन से हार गई. (ट्विटर)
  • सिंधु ने तकनीकी श्रेष्ठता के दम पर सिंगापुर की येओ जिया मिन को 49 मिनट के मुकाबले में 21-19 21-17 से हराकर लगातार दूसरे फाइनल में प्रवेश किया.(ट्विटर)
  • पुरुषों की ट्रिपल जंप में पोडियम पर पहला और दूसरा स्‍थान भारत का ही था, क्योंकि एल्धोस पॉल ने 17.03 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि अब्दुल्ला अबूबकर ने 17.02 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक अपने नाम किया. (ट्विटर)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com