छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : 70 फीसदी हुआ मतदान
Updated: Nov 12, 2018 19:45 IST
छत्तीसगढ़ में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में कुल 70 फीसदी वोटिंग हुई.
बस्तर की नौ सीटों पर और राजनंदगांव जिले की एक सीट पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुई जबकि अन्य आठ सीटों पर मतदान का समय सुबह 8 बजे से था.
माओवादी प्रभावित इलाकों बस्तर, कांकेर, सुक्का, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और राजनांदगांव जिलों में 1.25 लाख से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक कर्मियों को तैनात किया गया था.
एक सर्वेक्षण अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण 31 ईवीएम और 61 वीवीपीएटी मशीनों को बदला गया.
पुलिस ने बताया कि दांतेवाड़ा जिले में सुबह माओवादियों ने आईईडी विस्फोट किया था. माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार की मांग की थी.