विज्ञापन

अभिषेक बच्चन को चीयर करने पहुंचीं बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन

मुंबई में बॉलीवुड और टेलीविजन स्टार्स के बीच एक फ्रैंडली मैच का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों इंडस्ट्रीज के सितारों ने हिस्सा लिया.

  • मुंबई में बुधवार को बॉलीवुड और टेलीविजन सितारों के बीच एक दोस्ताना फुटबॉल मैच खेला गया, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या अभिषेक बच्चन को चीयर करने पहुंचीं. फोटो: संतोष नागवेकर
  • इस दौरान आराध्या मस्ती करती हुईं नजर आईं. फोटो: संतोष नागवेकर
  • गुलाबी आउटफिट में आराध्या काफी क्यूट लग रही थीं. वह अपने पिता के लिए चीयर करते हुए फोटो खिंचवा रही थीं. फोटो: संतोष नागवेकर
  • अभिषेक बच्चन खेल में पूरी तरह मशगूल दिखाई दिए. फोटो: संतोष नागवेकर
  • रणबीर कपूर इस दौरान कुछ इस अंदाज़ में नज़र आए. फोटो: संतोष नागवेकर
  • अपारशक्ति खुराना मैच के दौरान मस्ती करते हुए दिखे. फोटो: संतोष नागवेकर
  • टीम बॉलीवुड ने कुछ यूं पोज़ दिया. फोटो: संतोष नागवेकर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com