होमफोटोआंखों से पानी निकलने की समस्या को इस तरह करें दूर
आंखों से पानी निकलने की समस्या को इस तरह करें दूर
आंखों से लगातार पानी निकलना रोजमर्रा की जिंदगी में काफी परेशानी पैदा कर सकता है. धूल, मिट्टी, एलर्जी, स्क्रीन टाइम और थकान इस समस्या के पीछे बड़ी वजह मानी जाती है. समय पर देखभाल न करने पर आंखों में जलन और लालिमा भी बढ़ सकती है.