विज्ञापन

बच्चों के साथ घूमने निकले काजोल और अजय देवगन, देखें Photos

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, काजोल, माधुरी दीक्षित, सोनाली बेंद्रे समेत कई सेलेब्स शनिवार को फैमिली के साथ घूमने निकले.

  • काजोल बेटे युग के साथ मुंबई के बीकेसी इलाके में स्थित Yauatcha रेस्टोरेंट के बाहर दिखीं. युग यहां मस्ती के मूड में नजर आए, जबकि काजोल अपनी सास के साथ होटल से बाहर निकलीं.
  • अजय देवगन बेटी न्यासा के साथ स्पॉट हुए. दोनों बातचीत करने में मग्न थे.
  • माधुरी दीक्षित शनिवार को पति श्रीराम नेने और बेटे ऐरिन के साथ इसी रेस्टोरेंट के बाहर दिखीं.
  • इस दौरान डॉक्टर नेने ने कार्गो पैंट्स के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहन था. जबकि, माधुरी दीक्षित ने ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर कैरी किया.
  • शनिवार रात एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर के साथ जुहू के एक थिएटर से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुईं.
  • मूवी डेट पर सोनाली ने व्हाइट टॉप के साथ खाकी पैंट्स पहने थे. अपने लुक को उन्होंने शॉल से पूरा किया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com