विज्ञापन

'NDTV इंडियन ऑफ द ईयर' के वे 5 लम्हे, जिन्हें कभी नहीं भुला पाएंगे आप

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर समारोह में नेशनल कॉफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और रणवीर सिंह के डांस समेत कुछ ऐसे पल आए जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

  • एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर समारोह में अभिनेता रणवीर सिंह जब स्टेज पर पहुंचे तो माहौल में एक अलग ही रौनक छा गई। स्टेज पर रणवीर ने जब अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के गाने पर थिरकना शुरू किया तो नेशनल कॉफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भी पीछे नहीं रहे और वह भी रणवीर के साथ थिरकने लगे। मजे की बात यह रही कि 78 साल के फारूक अब्दुल्ला ने डांस में 30-वर्षीय रणवीर को बराबरी की टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
  • और ये है एक यादगार सेल्फी जिसमें कई दिग्गज हस्तियां एक साथ कैमरे में कैद हो गईं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, एनडीटीवी के प्रणय रॉय और इंडियन ऑफ द ईयर - फ्लिपकार्ट सह-संस्थापक सचिन बंसल, स्नैपडील सह-संस्थापक कुणाल बहल, पे-टीएम संस्थापक विजय शेखर शर्मा, क्विकर संस्थापक प्रणय चुलेट, जोमाटो संस्थापक दीपेन्द्र गोयल और पंकज चड्डा और इन्मोबी सह-संस्थापक अभय सिंघल दिख रहे हैं।
  • दीपिका पादुकोण स्टेज पर थीं और एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2015 का अवार्ड ले रही थीं, तभी रणवीर सिंह ने दीपिका के लिए गाना गया। अपनी और दीपिका की हाल में आई फिल्म बाजीराव मस्तानी का गाना गुनगुनाने के बाद रणवीर ने कहा, दीपिका एक उदार को-स्टार हैं। आपको दीपिका की आंखों में देखना होता है और सीन अपने आप हो जाता है।
  • स्नैपडील के फाउंडर कुणाल बहल ने बताया कि वह अमिताभ के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने कहा, 'अपने हर जन्मदिन पर मैं शहंशाह की तरह कपड़े पहनता हूं।'
  • भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने अपनी बायोपिक को लेकर इच्छा जाहिर की। वे चाहती हैं कि उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उनका किरदार निभाएं। साइना नेहवाल ने दीपिका को बैडमिंटन की ‘‘अच्छी'' खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वह इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं और इस रोल के साथ पूरा न्याय कर सकती हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com