विज्ञापन

रूस के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देखिए तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मास्को पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत किया गया। मोदी की इस पहली द्विपक्षीय रूस यात्रा के दौरान दोनो देशों के बीच रक्षा, परमाणु ऊर्जा और हाइड्रोकार्बन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कई समझौते होना तय है, जिससे दोनो देशों के बीच दशकों से बंधी मैत्री की डोर और मजबूत होगी।

  • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने क्रेमलिन में पीएम मोदी की व्यक्तिगत बातचीत के लिए मेजबानी की, जहां दोनों नेताओं ने दोनों देशों के परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रूस की राजधानी मास्को पहुंचे, जहां वे 16वां भारत-रूस सालाना सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
  • रिमझिम बारिश और घने बादलों के बीच नुकोवा 2 हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
  • पीएम मोदी ने गार्ड गॉर्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।
  • अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी एक पब्लिक रिसेप्शन - 'फ्रेंड्स ऑफ इंडिया' - को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में 3 हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com