गर्मियों में पिएं ये 5 नेचुरल ड्रिंक्स, शरीर में भर देंगे एनर्जी
गर्मी का मौसम आखिरकार आ ही गया है, और इसके साथ ही सभी हर कोई ठंडी और ताजगी देने वाली चीजों का सेवन करना चाहता है. फिर वो चाहे स्वादिष्ट फलों का सलाद हो या फिर टेस्टी पॉप्सिकल. गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए और खुद को हाइड्रेटेड रखना जरूरी होता है, क्योंकि जब मौसम गर्म होता है, तो हमें अधिक पसीना आता है और इस प्रकार शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है. जिस वजह से हम लो एनर्जी और थकान महसूस करते हैं. बता दें कि ऐसी कई सारी देसी ड्रिंक्स हैं जो गर्मियों में हाइड्रेटेड और ऊर्जावान रहने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो समर फ्रेंडली देसी ड्रिंक्स.
-
खीरा ना सिर्फ शरीर को हाइड्रेट रखता है साथ ही वजन कम करने में भी फायदेमंद होता है. पुदीना और खीरे का जूस हीट स्ट्रोक की संभावना को कम करने और शरीर को अंदर से हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है. बस खीरे का जूस निकाल लें, इसमें पुदीना की प्यूरी मिलाएं और इसके फायदे पाएं.
-
गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडा रखने और वजन घटाने के लिए एक लोकप्रिय सुपरफड है सत्तू. यह आपके समर ड्रिंक्स मेन्यू के लिए भी एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. लोवनीत बत्रा नें खुलासा किया कि यह " आयरन, मैंगनीज और मैग्नीशियम में उच्च और सोडियम में कम है, जो तेजी से ऊर्जा देने के साथ-साथ कूलिंग एजेंट के रूप में भी काम करता है।" आप इससे वाटर-बेस्ड कूलर बना सकते हैं या खुद को हाइड्रेट करने के इसे पानी में मिलाकर पी सकते हैं.
-
एक हल्का और फ्रेश ड्रिंक, छाछ पूरे देश में लोकप्रिय है. इसमें नमक और मसालों के साथ पतला दही और कभी-कभी पुदीना जैसी जड़ी-बूटियाँ भी शामिल कर सकते हैं. अगर आप गर्मियों के दौरान बेचैनी या घमौरियों से पीड़ित हैं, तो छाछ का सेवन कर सकते हैं, ये खुद को हाइड्रेट और ऊर्जावान बनाने के लिए एक बेहतरीन ड्रिंक है.