Indian Breakfast Recipes: क्विक और हेल्दी ब्रेकफास्ट की है तलाश तो 30 मिनट से भी कम समय में बनाएं ये पांच रेसिपी
ब्रेकफास्ट दिन का सबसे जरूरी मील में से एक माना जाता है. रात भर के खाली पेट के बाद सुबह हम नाश्ता करते हैं. इसलिए नाश्ता हमेशा हेल्दी और पोषण से भरपूर होना चाहिए. तो अगर आप भी ऐसे ही नाश्ते की है तलाश तो ट्राई करें ये पांच रेसिपी.
-
मूंग दाल चीला टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी है. इसे बनाना बहुत ही आसान है. मूंग दाल के बैटर में सब्जी और मसाले डालकर इस चीला को को बना सकते हैं. अगर आप अपने चीले को पैनकेक की तरह फूला-फूला बनाना चाहते हैं, तो बस बैटर में आधा चम्मच फ्रूट सॉल्ट मिलाएं. बहुत ही कम समय में आप इसे बना सकते हैं.