विज्ञापन

INDvsNZ: टीम इंडिया ने जीता 500वां टेस्ट, अश्विन की फिरकी में उलझे कीवी

टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क, कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ऐतिहासिक 500वें टेस्ट में 197 रन से जीत दर्ज की और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। (सभी तस्वीरें BCCI की ओर से हैं)

  • पांचवें दिन कीवी टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया। न्यूजीलैंड के लिए ल्यूक रॉन्ची और मिचेल सैंटनर ने पारी को 4 विकेट पर 93 रन से आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया।
  • रॉन्ची 120 गेंदों में 80 रन की जुझारू पारी खेलकर पांचवें विकेट के रूप में चलते बने। उन्हें रवींद्र जडेजा ने आउट किया।
  • मिचेल सैंटनर ने जिम्मेदारी संभाली और अपने टेस्ट करियर की पहली हॉफ-सेंचुरी बनाई।
  • इसके बाद मोहम्मद शमी ने कीवियों को दो झटके देकर रही-सही उम्मीद भी खत्म कर दी। शमी ने बीजे वाटलिंग (18) और मार्क क्रेग (1) को पवैलियन लौटाया।
  • सैंटनर के आउट होने के साथ न्यूजीलैंड की बची कुछी उम्मीद भी खत्म हो गई।
  • इसके बाद ईश सोधी (17) को अश्विन ने पवैलियन भेजा और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके।
  • नील वैगनर के आउट होते ही टीम इंडिया ने अपना 500वां टेस्ट मैच जीत लिया।
  • इसी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड को 19वीं बार टेस्ट मैच में हराया।
  • अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  • इसी तरह टीम को जीतते देखना चाहते हैं कप्तान कोहली।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com