विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

नॉर्वे शतरंज में विश्वनाथन आनंद को मिली लगातार दूसरी जीत, पहुंचे शीर्ष पर

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. 52 वर्ष के आनंद ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 36 चालों में हराया.

नॉर्वे शतरंज में विश्वनाथन आनंद को मिली लगातार दूसरी जीत, पहुंचे शीर्ष पर
भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद
  • नॉर्वे शतरंज में विश्वनाथन आनंद को मिली लगातार दूसरी जीत
  • बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव को दी शिकस्त
  • आनंद ने टोपालोव को 36 चालों में हराया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
स्टावेंजर:

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव (Veselin Topalov) को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. 52 वर्ष के आनंद ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 36 चालों में हराया. अब आनंद छह अंक लेकर शीर्ष पर हैं. पांच बार के विश्व चैम्पियन ने क्लासिकल वर्ग के पहले दौर में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव को हराया था. वह इससे पहले ब्लिट्ज वर्ग में चौथे स्थान पर रहे थे. 

ब्लिट्ज टूर्नामेंट जीतने वाले अमेरिका के वेसली सो ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को आर्मागेडोन (सडन डैथ) में हराया और अब वह दूसरे स्थान पर हैं. कार्लसन और सो का मुकाबला 38 चाल के बाद ड्रॉ रहा था. आनंद अब विश्व लाइव रेटिंग सूची में नौवें स्थान पर आ गए हैं. 

अफ्रीकी कप्तान का बड़ा बयान, कहा- भारतीय घरेलू क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा बनने के लायक

दूसरे दौर के अन्य मुकाबलों में वाचियेर लाग्रेव ने शखरियार मामेदियारोव को आर्मागेडोन में हराया जबकि तैमूर राजाबोव ने नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर आर्यन तारी को मात दी. 

नीदरलैंड के अनीश गिरी और वांग हाओ ने आर्मागेडोन मुकाबला भी ड्रॉ खेला. क्लासिकल वर्ग में ड्रॉ की स्थिति में आर्मागेडोन मुकाबला खेला जाता है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com