विज्ञापन

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

Neeraj Chopra won silver medal in Paris olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. नीरज भारतीय ओलंपिक के इतिहास के पहले ऐसे एथलीट बन गए हैं जिन्होंने ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और मेडल जीता है.

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra Paris 2024 Olympics Javelin Throw Final: नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. नीरज भारतीय ओलंपिक के इतिहास के पहले ऐसे एथलीट बन गए हैं जिन्होंने ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और मेडल जीता है..इस बार नीरज ने सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी पाई है. बता दें कि टोक्यो में नीरज ने ओलंपिक में गोल्ड जीता था. अब पेरिस ओलंपिक में नीरज ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है, फाइनल में नीरज का बेस्ट थ्रो 89.45 का रहा. वही, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीयर का थ्रो करके गोल्ड मेडल जीचने में सफलता हासिल की. 

फाइनल में नीरज चोपड़ा का थ्रो

पहला प्रयास- फाउल
दूसरा प्रयास- 89.45 मीटर
तीसरा प्रयास- फाउल
चौथा प्रयास- फाउल
पांचवां प्रयास- फाउल
छठा प्रयास- फाउल

नीरज की किस्मत ने नहीं दिया साथ

फाइनल में नीरज चोपड़ा की किस्मत ने साथ नहीं दिया जिसके कारण नीरज के 6 प्रयास में 5 प्रयास फाउल रहे. लेकिन इसके बाद भी नीरज सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे. नीरज अपने थ्रो के बाद खुद से भी नाराज दिखे. पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज भारत को सिल्वर दिलाने वाले पहले एथलीट हैं. 

फाइनल में बेस्ट थ्रो एथलीटों का

  1. 1. अरशद नदीम (पाकिस्तान)- 92.97
  2. 2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 89.45 मीटर
  3. 3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 88.54 मीटर
  4. 4. जैकब वाडलेच (चेक रिपब्लिक)- 88.50 मीटर
  5. 5. जूलियस येगो (केन्या)- 87.72 मीटर
  6. 6. जूलियन वेबर (जर्मनी)- 87.40 मीटर
  7. 7. केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)- 86.16 मीटर
  8. 8. लस्सी एतेलाटालो (फिनलैंड)- 84.58 मीटर
  9. 9. ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 82.68 मीटर
  10. 10. टोनी केरानेन (फिनलैंड)- 80.92 मीटर
  11. 11. लुईज मौरिसियो डा सिल्वा (ब्राजील)- 80.67 मीटर
  12. 12. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)- 80.10 मीटर

फाइनल के टॉप 12 भाला फेंक खिलाड़ी

  1. जैकब वाडलेज्च (CZE)
  2. एंडरसन पीटर्स (GRN)
  3. केशोर्न वालकॉट (TTO)
  4. अरशद नदीम (PAK)
  5. जूलियन वेबर (GER)
  6. जूलियस येगो (KEN)
  7. लस्सी एटेलटालो (FIN)
  8. नीरज चोपड़ा (IND)
  9. एंड्रियन मार्डारे (MDA)
  10. ओलिवर हेलैंडर (FIN)
  11. लुइज़ मौरिसियो दा सिल्वा (BRA)
  12. टोनी केरेनन (FIN)

टोक्यों में इन एथलीटों ने जीता था मेडल
नीरज चोपड़ा  87.58 (गोल्ड)
जैकब वडलेज 86.67 (सिल्वर)
विटेज़स्लाव वेसेली  85.44 (ब्रॉन्ज)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Neeraj Chopra: दोबारा डायमंड ट्रॉफी जीतने से चूक गए नीरज, महज 1 सेंटीमीटर का रहा फासला, जानें टॉप 7 खिलाड़ियों का प्रदर्शन
Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
PM Modi spoke to Neeraj Chopra and congratulated him on the Silver medal
Next Article
पीएम मोदी ने सिल्वर मेडल विजेता नीरज चोपड़ा से बात करके बधाई दी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com