Murlikant Petkar Emotional Statement Received Arjuna Award: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश डोमराजू, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड भी दिया गया. इस बार दो लोगों को लाइफटाइम कैटेगरी में अर्जुन अवॉर्ड मिला.
लाइफटाइम कैटेगरी में अर्जुन अवॉर्ड सुचा सिंह और मुरलीकांत राजाराम पेटकर को दिया गया. पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर ने 1972 में भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता बनकर इतिहास रच दिया था.
मुरलीकांत पेटकर ने एएनआई को बताया, "अर्जुन पुरस्कार पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं, एक ऐसा सम्मान जिसकी मुझे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय सेना के एक गौरवशाली सदस्य के रूप में अपनी यात्रा के दौरान चाहत थी. यह पुरस्कार भारत सरकार, महाराष्ट्र राज्य, रोटरी क्लब और कई अन्य लोगों से मुझे मिले समर्थन का प्रमाण है, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और विकलांग एथलीटों की पहचान को बढ़ाने में मेरी मदद की."
President Droupadi Murmu confers the Arjuna Award (Lifetime) to Shri Murlikant Rajaram Petkar for his outstanding achievements in Para-Swimming. A true inspiration to all.@rashtrapatibhvn @Media_SAI @MIB_India @PIB_India @YASMinistry @IndiaSports #NationalSportsAwards2024… pic.twitter.com/XrfAguwpTZ
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) January 17, 2025
मुरलीकांत पेटकर ने आगे कहा,"कबीर खान द्वारा निर्देशित और कार्तिक आर्यन अभिनीत मेरी यात्रा के बारे में फिल्म, विकलांग एथलीट के जीवन को उजागर करने वाली अपनी तरह की पहली फिल्म है, और मैं उनके प्रयासों के लिए बहुत आभारी हूं. इस फिल्म ने विकलांग एथलीटों के संघर्ष और उपलब्धियों को मान्यता दिलाई है, जो जागरूकता बढ़ाने में एक मील का पत्थर है."
1965 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान, मुरलीकांत पेटकर को नौ गोलियां लगीं. हालांकि, उन्होंने अपनी चोटों के ठीक होने के बाद हार नहीं मानी और फिर से तैराकी और अन्य खेलों में भाग लेना शुरू कर दिया. असफलताओं के बावजूद, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और हमेशा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और भारत को गौरवान्वित करने पर ध्यान केंद्रित किया. 1972 में, उन्होंने भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता बनकर इतिहास रच दिया.
युवा मामले और खेल मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश डोमराजू, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को प्रतिष्ठित खेल रत्न से सम्मानित किया गया है.
भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ी जरमनप्रीत सिंह, संजय, अभिषेक, सुखजीत सिंह और महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को खेल और खेल 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर वंतिका अग्रवाल और एथलीट ज्योति याराजी को भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पैरा एथलीट प्रीति पाल, जीवनजी दीप्ति, अजीत सिंह, सचिन सरजेराव खिलाड़ी, धरमबीर, प्रणव सूरमा, होकाटो सेमा, सिमरन और नवदीप को भी अर्जुन पुरस्कार मिला. ओलंपिक पदक विजेता स्वप्निल सुरेश कुसाले और सरबजोत सिंह तथा पैरा-ओलंपिक निशानेबाज मोना अग्रवाल और रुबीना फ्रांसिस को भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें: BCCI ने सख्त किए तेवर, घरेलू क्रिकेट से लेकर परिवार तक... बनाए ये 10 'नियम', नहीं मानने पर मिलेगा सजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं