विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2024

Paris Olympic 2024: 16 अलग-अलग खेलों में भाग लेगा भारत, इन एथलीटों से है पदक की उम्मीद, पूरी डिटेल

India at Paris Olympics 2024: पेरिस 2024 के दौरान भारत जिन 16 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेगा, वे हैं: तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, नौकायन, नौकायन, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस और टेनिस है

Paris Olympic 2024: 16 अलग-अलग खेलों में भाग लेगा भारत, इन एथलीटों  से है पदक की उम्मीद, पूरी डिटेल
India at Paris Olympics 2024:

India at Paris Olympics 2024: भारतीय दल 25 जुलाई से पेरिस ओलंपिक (India at Paris Olympics 2024) की अपनी यात्रा शुरू करेगा, जिसमें 112 एथलीट 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में भाग लेंगे. नीरज चोपड़ा की अगुआई में 29 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम ओलंपिक के लिए फ्रांस जाने वाले दल के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करेगी।.21 सदस्यीय निशानेबाजी दल भी होगा, जो ओलंपिक में किसी भी खेल के लिए भारत द्वारा भेजा गया दूसरा सबसे बड़ा दल है. ओलंपिक डॉट कॉम के अनुसार, यह भारत द्वारा अपने ओलंपिक इतिहास में भेजा गया सबसे बड़ा निशानेबाजी दल है. तिरंगा फहराने के लिए पेरिस में प्रतिस्पर्धा करने वाले तीरंदाजों में दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय जैसे सितारे शामिल हैं.  वे 25 जुलाई को व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगे और अगले दिन होने वाले उद्घाटन समारोह से पहले एक्शन में आने वाले पहले भारतीय होंगे.

27 जुलाई को पदक जीतने का पहला मौका

भारत को 27 जुलाई को शैटॉरौक्स के नेशनल शूटिंग सेंटर में होने वाले मिक्स्ड टीम एयर राइफल मेडल मैचों के दौरान पदक जीतने का पहला मौका मिलेगा. इस इवेंट में दो भारतीय टीमें, संदीप सिंह/एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन बाबूता/रमिता जिंदल हिस्सा लेंगी. मनु भाकर दो व्यक्तिगत पिस्टल स्पर्धाओं और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगी.

नीरज चोपड़ा से उम्मीद

मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अगस्त के दौरान एक्शन में होंगे. पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के लिए क्वालीफायर 6 अगस्त को होंगे और फाइनल दो दिन बाद होगा. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 27 जुलाई से 5 अगस्त तक होने वाली बैडमिंटन स्पर्धाओं के दौरान पदकों की हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखेंगी.

Latest and Breaking News on NDTV

मीराबाई चानू 7 अगस्त को होंगी पोडियम पर 

टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू 7 अगस्त को होने वाली महिलाओं की 49 किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लेंगी. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन 27 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त को समाप्त होने वाली मुक्केबाजी स्पर्धाओं में भाग लेंगी. इस दौरान दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन  टीम इंडिया के लिए पदक की बड़ी संभावना के रूप में अपना ओलंपिक पदार्पण करेंगी. निखत जरीन से भी पदक की उम्मीद है. 

16 खेलों में भारतीय एथलीट भाग ले रहे

पेरिस 2024 के दौरान भारत जिन 16 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेगा, वे हैं: तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, नौकायन, नौकायन, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस और टेनिस है.  ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होगा. भारत 2020 टोक्यो ओलंपिक के अपने सात पदकों की संख्या को पार करना चाहेगा, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: