विज्ञापन
5 months ago

Paris Olympics 2024: टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक के 49 किलोग्राम वर्ग में एक किलो से मेडल हासिल करने से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गईं. मीराबाई ने स्नैच में 88 और क्लीन एवं जर्क में 111 से कुल 199 किग्रा का वजन उठाया.  स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार चीन की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन होउ झिहुई ने क्लीन एवं जर्क में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने कुल 206 ( स्नैच 89, क्लीन एवं जर्क 117) किग्रा वजन उठाया. रोमानिया की वालेंटिना कैम्बेई 206 (93 और 112) किग्रा से रजत और थाईलैंड की सुरोदचना खाम्बो 200 (88 और 112) किग्रा के वजन से कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं. वहीं भारत के अविनाश साबले पुरुषों की 3 हजार मीटर स्टीपलचेज में 11वें स्थान पर रहे. इससे पहले दिन में भारत को बड़ा झटका लगा था, जब ओलंपिक में फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली विनेश फोगाट को फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था. फाइनल की सुबह, जब उनका वेट लिया गया, तब उनका वेट 100 ग्राम अधिक रहा. विनेश इस ओलंपिक में 50 किलोग्राम स्पर्धा में हिस्सा ले रहीं थीं. ऐसे में विनेश को अयोग्य घोषित किया गया. इसके बाद एथलेटिक्स में अन्य एथलीटों ने भी निराश किया. वहीं भारत को महिलाओं की टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में जर्मनी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि पहलवान अंतिम पंघाल को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं गोल्फ में अदिति अशोक और दिशा डागर ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

विनेश फोगाट की अयोग्यता से जुड़ी तमाम खबरें यहां पढ़ें

यहां पढ़ें आज का शेड्यूल | यहां देखें ओलंपिक की पूरी कवरेज | देखें मैडल टैली

Paris Olympics Day 12 Live Updates: अविनाश 11वें स्थान पर रहे

भारत के अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर  स्टीपलचेज में 11वें स्थान पर रहे...अविनाश पहले बार फाइनल में पहुंचे थे...उन्होंने अपना बेस्ट दिया है...

एक किलो से मीराबाई चानू के हाथ से खिसका मेडल, चौथे स्थान पर रहीं...मीराबाई चानू ने कुल 199 किलोवजन उठाया है...ईलैंड की सुरोद्चना खंबाओ ने 200 किलो उठाया और वो तीसरे स्थान पर हीं...

Mirabai Chanu, Weightlifting Live: मेडल की रेस से बाहर हुईं मीराबाई चानू

चीन की होउ झिहुई ने अपने पहले प्रयास में 110 का भार उठाया और इससे मीराबाई चानू चौथे स्थान पर खिसक गईं...रोमानिया की मिहेला कैम्बेई ने अपने अंतिम प्रयास में 112 किग्रा वजन उठाया और कुल 205 किग्रा के साथ शीर्ष स्थान बरकरार रखा..

Mirabai Chanu, Weightlifting Live: मीराबाई तीसरे स्थान पर

मीराबाई चानू का 111 किलो का क्लीन एंड जर्क का दूसरा प्रयास सफल, तीसरे स्थान पर मौजूद...मीराबाई का एक और प्रयास बाकी है...फिलहाल मीरबाई मेडल की पेस में हैं..

Mirabai Chanu, Weightlifting Live: मीराबाई चानू का पहला प्रयास असफल

मीराबाई चानू का क्लीन एंड जर्क का पहला प्रयास...उन्होंने 11 का टारगेट सेट किया है...अगर यह प्रयास सफल रहा तो वह नंबर-2 पर पहुंच जाएंगी...लेकिन यह असफल रहा...अभी दो और प्रयास बाकी हैं...मीराबाई ने क्लीन में आसानी से वेट उठाया...उन्हें वेट को अपने कंधे तक लाने में कोई दिक्तत नहीं हुई...लेकिन जर्क के दौरान उन्हें दिक्कत हुई...

Mirabai Chanu, Weightlifting Live: मीराबाई ने अपना टारगेट बदला

भारत की मीरबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में अपने पहले टारगेट को बदल लिया है...मीराबाई चानू अब पहले प्रयास में 111 किलोग्राम उठाने का प्रयास करेंगी...

Mirabai Chanu, Weightlifting Live: क्लीन एंड जर्क राउंड शुरू हुआ

एक छोटे से ब्रेक के बाद क्लीन एंड जर्क राउंड शुरू हो गया है...मेडागास्कर की रोसिना रैंडफियारिसन ने अपने पहले प्रयास में 95 किग्रा वजन उठाया है...अब उनके नाम कुल 175 किग्रा है, जिसमें स्नैच भी शामिल है....ताइवान की फैंग वान-लिंग ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 102 किग्रा वजन उठाकर अब शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है... उनका कुल वजन अब 188 किग्रा हो चुका है...डोमिनिका की बीट्रिज़ पिरोन ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 102 किग्रा वजन उठाया और अब कुल 187 किग्रा के साथ पोल पोजीशन हासिल कर ली है...मीराबाई चानू की ताकत क्लीन एंड जर्क है...उन्होंने अपने पहले प्रयास के लिए 107 किलोग्राम निर्धारित किया है...

Mirabai Chanu, Weightlifting Live: मीराबाई तीसरे स्थान पर

स्नैच राउंड के बाद तीसरे स्थान पर मीराबाई चानू....रोमानिया की मिहेला कैम्बेई अपने अंतिम प्रयास में 93 किग्रा वजन उठाकर शीर्ष स्थान पर हैं...

Mirabai Chanu, Weightlifting Live: मीराबाई ने उठाया 88 किलोग्राम

मीराबाई चानू ने स्नैच के तीसरे प्रयास में 88 किलोग्राम वजन उठाया है...उनका यह प्रयास सफल रहा...

Mirabai Chanu, Weightlifting Live: मीराबाई ने दूसरे प्रयास में बढ़ाया वेट

मीराबाई चानू ने दूसरे प्रयास के लिए अपना बेट बढ़ा दिया है...मीराबाई चानू अपने दूसरे प्रयास में अब 88 किलोग्राम वजन उठाएंगी...

Mirabai Chanu, Weightlifting Live: मीराबाई की शानदार शुरुआत

मीराबाई चानू की शानदार शुरूआत हुई है...उन्होंने स्नैच में पहले राउंड में 85 किलो उठाया है...मीराबाई को पहले प्रयास में कोई दिक्कत नहीं हुआ है...जबकि दूसरे राउंड के लिए उन्होंने अपना टारगेट 86 किलो सेट किया है...

Mirabai Chanu, Weightlifting Live:

मीराबाई चानू ने स्नैट में अपने लिए 85 किलो का वजन तय किया जबकि क्लीन एंड जर्म में 107 किलो उठाने का उन्होंने तय किया है...बता दें, 12 एथलीटों में से प्रत्येक को कुल छह अवसर मिलेंगे - 3 स्नैच में और इतने ही जर्क में...दोनों कैटेगरी में जो बेस्ट प्रदर्शन होगा, उसको जोड़ने के बाद जिसका स्कोर अधिक होगा...वो विजेता होगा..

Mirabai Chanu, Weightlifting Live: शुरू हुआ मीराबाई का मुकाबला

भारोत्तोलन में महिलाओं की 49 किग्रा भार वर्ग में मीराबाई का मुकाबला शुरू हो चुका है...भारोत्तोलन में महिलाओं की 49 किग्रा भार वर्ग में मीराबाइ का मुकाबला शुरू हो चुका है... भारत की मीराबाई चानू भी अब अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रही हैं...वह इस वक्त अपनी बॉडी को फ्री करने के लिए एक्सरसाइज कर रही हैं....

Paris Olympics Live: अदिति और दीक्षा की अच्छी शुरुआत

गोल्फ में अदिति और दीक्षा की शुरुआत अच्छी हुई है...अदिति अभी 13वें स्थान पर चल रहीं हैं...जबकि दीक्षा 7वें स्थान पर चल रही हैं...अदिति से इस बार गोल्फ में पदक की उम्मीद है...

Paris Olympics 2024: महिला टेबल टेनिस टीम जर्मनी से हारी

अर्चना कामथ ने बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक की महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में कुछ देर तक चुनौती पेश की लेकिन उनका प्रदर्शन भी काफी नहीं था जिससे भारतीय टीम को तकनीकी रूप से बेहतर जर्मनी से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.... भारतीय महिला टीम की हार से देश का पेरिस ओलंपिक में टेबल टेनिस स्पर्धा में अभियान भी खत्म हो गया... श्रीजा अकुला और अर्चना की भारतीय जोड़ी को शुरुआती युगल मैच में युआन वान और जिओना शान की जोड़ी से 5-11 11-8 10-12 6-11 से पराजय झेलनी पड़ी...श्रीजा और अर्चना तीसरे गेम तक जिम्मेदारी संभाले थीं लेकिन ड्यूस में हार गईं... फिर उन्होंने मैच भी गंवा दिया...
पहले एकल में एनेट कॉफमैन के खिलाफ भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखीं... उन्होंने पहला गेम जीता लेकिन अगले तीन गेम हारकर मैच 11-8 5-11 7-11 5-11 से गंवा बैठीं...इससे जर्मनी की टीम 2-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रही... इसके बाद अर्चना ने भारत को उम्मीद की किरण दिखाई...दूसरे एकल में उन्होंने जिओना शान पर 19-17 1-11 11-5 11-9 से जीत हासिल की...
तीसरे एकल में कॉफमैन ने श्रीजा को 11-6 11-7 11-7 से हराकर जर्मनी को जीत दिलाई और सेमीफाइनल में प्रवेश किया...भारतीय महिला टीम ने सोमवार को एक रोमांचक मुकाबले में उच्च रैंकिंग वाली रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी...
अनुभवी अचंता शरत कमल की अगुआई वाली भारतीय पुरुष टीम मंगलवार को प्री क्वार्टरफाइनल में चीन से 0-3 से हारकर बाहर हो गई थी...हालांकि मनिका और श्रीजा ने ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा के राउंड 16 में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया था...लेकिन दोनों ही अपने से ऊंची रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वियों से हारकर बाहर हो गईं... भारत ने पेरिस ओलंपिक में पहली बार टीम स्पर्धा में हिस्सा लिया...पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धायें 2008 बीजिंग ओलंपिक में शुरू हुई थीं...

Paris Olympics 2024 Live: निराशा भरा दिन रहा है...

कुश्ती में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद अंतिम पंघाल पेरिस ओलंपिक में बुधवार को महिलाओं के 53 किलोवर्ग में तुर्की की येतगिल जेनिप से 0-10 से शर्मनाक हार के बाद बाहर हो गई.. 19 वर्षीय अंतिम की रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक की दौड़ में बने रहने की उम्मीद भी...लेकिन जेनिप क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की एनिका वेंडल से हार गईं और अंतिम पंघाल की उम्मीदें भी टूट गईं...

Mirabai Chanu, Weightlifting Live: थोड़ी देर में शुरू होगा मीरा बाई चानू का मुकाबला

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा है...बुधवार सुबह 100 ग्राम अधिक वजन के कारण विनेश फोगाट को फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया...इसके बाद दिन में एक-एक करके एथलीट बाहर होते गए...ऐसे में अब सबकी नजरें मीराबाई चानू पर हैं...मीराबाई चानू का मुकाबला थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है...क्या मीराबाई चानू भारत के लिए पदक पक्का करके दिन का सुखद अंत कर पाएंगी...

Paris Olympics 2024, Live: टेबल टेनिस में मिली हार

श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा की महिला युगल जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है...श्रीजा-अर्चना की जोड़ी को पहले मैच में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि मनिका को पहले मैच में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा...इसके बाद अर्चना कामत ने 3-1 से जीत दर्ज की...जबकि चौथे मैच में श्रीजा को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा...

Paris Olympics 2024, Live: गोल्फ में तीसरे नंबर पर चल रहीं अदिति अशोक...

गोल्फ में अदिति अशोक अभी तीसरे स्थान पर चल रहीं हैं...जबकि दीक्षा डागर अभी पांचवें स्थान पर हैं...

Paris Olympics 2024, Live: अंतिम हारीं

महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में अंतिम को हार का सामना करना पड़ा है...अंतिम को तुर्किए की पहलवान के खिलाफ 10-0 से हार का सामना करना पड़ा है...पहले दौर में हारने के बाद अंतिम बाहर हो चुकीं हैं...

Paris Olympics 2024, Live: याराजी का खराब प्रदर्शन, अब रेपेचेज में खेलेंगी...

राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी भारत की सौ मीटर की बाधा दौड़ खिलाड़ी ज्योति याराजी पेरिस ओलंपिक में बुधवार को अपनी पहली हीट में खराब प्रदर्शन के बाद सातवें स्थान पर रही और स्वत: सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई. पहली बार ओलंपिक खेल रही याराजी खेलों में सौ मीटर बाधादौड़ में भाग लेने वाली पहली भारतीय भी हैं. उन्होंने चौथी हीटमें 13 . 16 सेकंड का समय निकाला और 40 धावकों में 35वें स्थान पर रही.
24 वर्ष की याराजी का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 12 . 78 सेकंड का है. गत चैम्पियन पुएर्तो रिको की जैसमीन कामाचो किन ने 12 . 42 सेकंड का समय निकालकर शीर्ष स्थान हासिल किया. पांचों हीट में से शीर्ष तीन खिलाड़ी और अगले तीन सबसे तेज खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचेंगे. बाकी प्रतियोगियों को बृहस्पतिवार को रेपेचेज दौर के जरिये सेमीफाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा.

Paris Olympics 2024, Live: हाई जंप में भी मिली निराशा

हाई जंप में सरवेश अनिल कुशारे अगले दौर में जगह बनाने से चूक गए हैं...वह 25वें स्थान पर रहे...

Paris Olympics 2024, Live: मिक्स्ड मैराथ रेस वॉक में भारत बाहर

मिक्स्ड मैराथ रेस वॉक में भारत की प्रियंका और सूरज पंवार की जोड़ी रेस फिनिश नहीं कर पाई है...

Vinesh Phogat Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ओलंपिक से अयोग्य घोषित

Vinesh Phogat Update: विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल से पहले अधिक वजन का पाया गया था. विनेश ने मंगलवार रात को इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था. एक भारतीय कोच ने कहा, "आज सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है."

Paris Olympics 2024 Day 12, Live Updates: मैराथन रेस वॉक रिले मिक्स्ड इवेंट

सूरज पंवार और प्रियंका मैराथन रेस वॉक रिले मिक्स्ड इवेंट में फिलहाल 16वें स्थान पर हैं. उन्होंने अभी 12 किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी तय की है, लेकिन फिलहाल वे पदक की दौड़ में नहीं हैं.

Paris Olympics 2024 Day 12, Live Updates: मिश्रित रिले मैराथन रेस वॉक

भारत के सूरज पंवार और प्रियंका फिलहाल 16वें स्थान पर हैं, जिन्होंने 1.4 किमी की दूरी तय करने में 5 मिनट और 32 सेकंड का समय लिया.

Paris Olympics 2024 Day 12, Live Updates: मिश्रित रिले मैराथन रेस वॉक शुरू

दिन का पहला कार्यक्रम शुरू हो गया है, जिसमें भारत के सूरज पंवार और प्रियंका मिश्रित रिले मैराथन रेस वॉक स्पर्धा में भाग लेंगे.

Paris Olympics 2024 Day 12, Live Updates: भारत पहुंची मनु भाकर

Paris Olympics 2024 Day 12, Live Updates: एथलेटिक्स, मैराथन रेस वॉक रिले मिक्स्ड में सूरज पंवार और प्रियंका चौधरी

7 अगस्त को भारत का पूरा कार्यक्रम:

  1.   सुबह 11:00 बजे – एथलेटिक्स - मैराथन रेस वॉक रिले मिक्स्ड (सूरज पंवार और प्रियंका चौधरी)
  2. दोपरह 12:30 बजे – गोल्फ - महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1 (अदिति अशोक, दीक्षा डागर)
  3. दोपरह 13:30 बजे – टेबल टेनिस - महिला टीम क्वार्टरफ़ाइनल (भारत बनाम जर्मनी)
  4. दोपरह 13:35 बजे – एथलेटिक्स - पुरुष हाई जंप क्वालिफ़िकेशन, (सर्वेश अनिल कुशारे)
  5. दोपरह 13:45 बजे – एथलेटिक्स - महिला 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 (ज्योति याराजी)
  6. दोपरह 14:30 बजे – कुश्ती - महिला फ़्रीस्टाइल 53 किग्रा 1/8 राउंड (अंतिम पंघाल बनाम ज़ेनेप टेटगिल)
  7. रात 21:45 बजे - कुश्ती - महिला 50 किग्रा फ़्रीस्टाइल फ़ाइनल (विनेश फ़ोगट बनाम सारा एन हिल्डरब्रांट)
  8. रात 22:45 बजे – एथलेटिक्स – पुरुषों की ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन (अब्दुल्ला नारंगोलिंटेविडा और प्रवीण चित्रावेल)
  9. रात 23:00 बजे - भारोत्तोलन - महिलाओं की 49 किग्रा (मीराबाई चानू)
  10. रात 01:13 (गुरुवार) बजे – एथलेटिक्स – पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फ़ाइनल (अविनाश साबले)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com