FIDE World Chess Championship, Gukesh and Ding Liren: फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के 14वें गेम में जब भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश का सामना चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन से होगा, तो उनकी कोशिश होगी कि वह जीत के साथ चैंपियनशिप अपने नाम करें और गेम को टाई-ब्रेक में जाने से बचाए. अभी तक दोनों के बीच 13 बाजी हो चुकी हैं और दोनों का स्कोर 6.5-6.5 पर बराबर है.
बुधवार को दोनों के बीच 13वीं बाजी 68 चालों के बाद ड्रॉ पर समाप्त हुई. बता दें, 32 वर्षीय लिरेन ने पहली बाजी जीती थी जबकि 18 वर्षीय गुकेश ने तीसरी बाजी अपने नाम कर बराबरी हासिल की थी. इसके बाद दोनों ग्रैंडमास्टर्स ने लगातार सात ड्रॉ खेले. फिर गुकेश ने 11वें मुकाबले में जीत से 6-5 की बढ़त ले ली थी, लेकिन लिरेन ने 12वें मैच में भारतीय खिलाड़ी को हराकर बराबरी हासिल कर ली.
लिरेन की कोशिश टाई-ब्रेकर में जाने की
13वीं बाजी में सफेद मोहरों से खेल रहे गुकेश ने कुछ अहम मौके गंवाए और नतीजा बाजी ड्रॉ पर खत्म हुई. जब चैंपियनशिप की शुरुआत नहीं हुई थी, तब कई पूर्व विश्व विजेताओं ने संभावना जताई थी कि गुकेश को चैंपियनशिप जीतने में परेशानी नहीं होगी, लेकिन डिंग लिरेन ने दिखाया कि वो चैंपियन क्यों है. डिंग लिरेन की शुरुआत से ही कोशिश थी कि फैसला टाई-ब्रेक से हो और वो 13 बाजी के बाद वो इसमें सफल होते दिख रहे हैं.
10वें गेम के बाद एक्स पर शतरंज के दिग्गज सुसान पोल्गर ने टिप्पणी की थी,"ऐसा लगता है कि डिंग ने... अपना इरादा बता दिया है. अगर गुकेश को मैच जीतना है तो उसे गतिरोध तोड़ने के लिए मौके लेने होंगे. डिंग रैपिड और ब्लिट्ज प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाकर खुश है."
क्लासिकल फॉर्मेट में गुकेश की जीतने की कोशिश
सबसे कम उम्र के चैलेंजर गुकेश ने डिंग लिरेन के खिलाफ अब तक हुई 13 बाजी में कई जोखिम लिए और आक्रमक तेवर दिखाए जिनका उन्हें नुकसान उठाना पड़ा. गुकेश जिस तरह से बाजियां चल रहे थे उससे लग रहा था कि वो क्लासिकल चेस में ही जीतना चाहते हैं. गुकेश ने कई मौकों पर ड्रॉ के लिए इनकार कर दिया था. जबकि दूसरी तरफ डिंग सतर्क होकर खेल रहे थे और उन्होंने अधिक मौकों पर ड्रॉ की पेशकश की.
टाई ब्रेकर गुकेश का कमजोर पक्ष
गुकेश की पहचान एक ऐसे खिलाड़ी की है, जो कैलकुलेशन के साथ आगे बढ़ते हैं. और तब शानदार प्रदर्शन करते हैं जब उसके पास चालों के बारे में सोचने का समय होता है. इसी बात ने उन्हें सिर्फ 18 साल की उम्र में, सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियनशिप का दावेदार बनाया है.
टाई ब्रेकर डिंग लिरेन का मजबूत पक्ष माना जाता है और चीन के इस चैंपियन ने 2023 में रूस के नेपोम्नियाचची के खिलाफ टाईब्रेक जीतकर खिताब अपने नाम किया था. जबकि क्लासिकल चेस गुकेश का मजबूत पक्ष माना जाता है. FIDE रैपिड रेटिंग के अनुसार, शार्टर फॉर्मेट में डिंग दुनिया में दूसरे नंबर पर है, जबकि गुकेश 46वीं रैंक पर है. लेकिन क्लासिकल फॉर्मेट में गुकेश वर्ल्ड के 5वें नंबर के खिलाड़ी हैं, जबकि डिंग लिरेन 22वें स्थान पर हैं.
क्या होगा अगर 14वां गेम भी हुआ ड्रॉ
अगर 14वां गेम भी ड्रॉ पर समाप्त होता है तो दोनों के 7-7 अंक होंगे, जबकि चैंपियन बनने के लिए 7.5 अंक चाहिए. गुकेश की कोशिश होगी कि जीत दर्ज करे. लेकिन वो गलती नहीं करना चाहेंगे. क्योंकि डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन के भी समान अंक हैं. दोनों में से अगर कोई जीता तो उसके 7.5 अंक हो जाएंगे. लेकिन अगर गेम ड्रॉ पर खत्म हुआ तो मैच टाई ब्रेकर में जाएगा.
टाई ब्रेकर में क्या होगा
पहले रैपिड टाई- ब्रेकर होगा, जिसमें चार-गेम का प्लेऑफ़ होगा, जहां प्रत्येक खिलाड़ी के पास केवल 15 मिनट होंगे और प्रत्येक चाल के लिए 10 सेकंड का और समय मिल सकेगा. जो भी इस दौरान ढाई अंक प्राप्त करेगा, वो विजेता होगा. यदि इससे कोई विजेता नहीं बनता है, तो गेम और तेज़ होगा.
रैपिड टाई-ब्रेकर से नतीजा नहीं निकला तो मिनी रैपिड मैच होगा. इसमें दो गेम होंगे और 5 सेकंड के अतिरिक्त समय के साथ दोनों को 10-10 मिनट मिलेंगे. इस दौरान 1.5 अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी विजेता बनेगा.
अगर मिनी रैपिड राउंड भी टाई पर खत्म होता है तो ब्लिट्ज़ मैच होंगे. इसमें दो गेम होंगे, 2 सेकंड के अतिरिक्त समय के साथ, दोनों को 3-3 मिनट मिलेंगे. इस दौरान जो पहले 1.5 अंक प्राप्त करेगा वो विजेता होगा.
अगर अब भी मैच टाई पर रहता है तो फिर सडेन डेथ ब्लिट्ज़ होगा. एक ब्लिट्ज़ गेम होगा जिसमें दोनों को 3 मिनट और 2 सेकंड का अतिरिक्त समय मिलेगा. यह तब तक चलेगा जब तक कि एक खिलाड़ी जीत नहीं जाता, बस मोहरे के रंग बदलेंगे. प्रत्येक मिनी-मैच से पहले लॉट का एक चित्र यह निर्धारित करेगा है कि व्हाइट कौन खेलेगा.
कब होगा मुकाबला
डी. गुकेश और डिंग लिरेन के बीच फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 फाइनल का 14वां गेम भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. भारत में फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 फाइनल का सीधा प्रसारण उपलब्ध नहीं है. लेकिन फैंस लाइव स्ट्रीमिंग FIDE और Chess.com के ट्विटर पेज पर देख पाएंगे. वहीं टाई-ब्रेकर 13 दिसंबर को इसी समय शुरू होंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "थोड़ा चिंतित हो गया..." मोहम्मद सिराज-ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पोटिंग का ऐसा था रिएक्शन
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup: तालियां बजाकर वोटिंग, सिर्फ एक विकल्प...इस तरह से सऊदी अरब को मिली 2034 वर्ल्ड कप की मेजबानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं