
साल 1998 में बैंकॉक में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय मुक्कबाज डिंको सिंह का वीरवार सुबह निधन हो गया. 42 साल के डिंको पिछले काफी लंबे समये से कैंसर की बीमीरी से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने डिंको के निधन पर शोक व्यक्त किया है, तो कई मेरीकॉम और एक्टर फरहान अख्तर सहित कई हस्तियो ने इस दिग्गज खिलाड़ी के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं. डिंकों सिंह को भारत में बॉक्सिंग को लोकप्रिय बनाने और अगली पीढ़ी को प्रेरणा देने के रूप में याद किया जाएगा.
I'm deeply saddened by the demise of Shri Dingko Singh. One of the finest boxers India has ever produced, Dinko's gold medal at 1998 Bangkok Asian Games sparked the Boxing chain reaction in India. I extend my sincere condolences to the bereaved family. RIP Dinko pic.twitter.com/MCcuMbZOHM
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 10, 2021
डिंको ने साल 1998 में एशियाड में बॉक्सिंग में भारत के 16 साल के सूखे को खत्म किया था. डिंको को साल 2017 में लीवर कैंसर हो गया था. डिंको को साल 1998 में अर्जुन पुरस्कार और 2013 में पद्मश्री से नवाजा गया था.
You were a true hero of our nation. You leave but your legacy will live among us. RIP #DingkoSingh pic.twitter.com/vSbVfJG2vP
— Mary Kom OLY (@MangteC) June 10, 2021
अपने इलाज के लिए डिंको को खासा संघर्ष करना पड़ा था और दिल्ली में इलाज के लिए डिंको को इंफाल में अपना घर बेचना पड़ा था. यह उनके जीवन का सबसे मुश्किल समय था. जनवरी साल 2017 में सर्जरी कराने के लिए पटियाला में एनआईएस स्थित अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी थी. ऐसे में इलाज के लिए पैसे जुटाने में गौतम गंभीर ने डिंको की मदद की थी.
RIP Dingko Singh. You will always be remembered for the glory you brought our country in the ring.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 10, 2021
Deepest condolences to the family. ????????#Boxer #AsianGamesGoldMedalist pic.twitter.com/Ot1Ng0J0pU
पिछले साल डिंको कोविड-19 संक्रमित हो गए थे, वह इस मात देने में सफल रहे थे, लेकिन डिंको कैंसर पर जीत हासिल नहीं कर सके. डिंकों ने करियर में कई पदक ही नहीं जीते, बल्कि वह मेरीकॉम, सरिता देवी और विजेंदर सिंसह सहित सहित कई मुक्केबाजों के लिए प्रेरणा बने.
With deep sense of grief we inform the demise of 1998 Bangkok Asian Games ????medalist, one of India's finest boxer Dingko Singh. He was awarded the Arjuna award in 1998 and country's fourth-highest civilian award Padma Shri in 2013. #RIP pic.twitter.com/SMWUY89Nev
— Boxing Federation (@BFI_official) June 10, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं