विज्ञापन
2 years ago

Asian Games 2023 Day 5:  हांगझाऊ में जारी Asian Games 2023 के पांचवें दिन भी भारत का उम्दा प्रदर्शन झारी रहा. निशानेबाजों ने पुरुषों की 10 मी. एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, तो वुशु की स्टार खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक पर कब्जा किया. घुड़सवारी की व्यक्तिगत स्पर्धा की ड्रेसेज केटैगिरी में अनुश अग्रवाला ने पहला पदक जीता, तो टेनिस में रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित कर दिया. टेनिस में ही रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाकर रजत पदक सुनिश्चित किया. स्कवॉश टीम ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चत कर दिया. भारत ने हॉकी में जापान को मात दी, तो फुटबॉल में उसका अभियान खत्म हो गया. पांचवें दिन की समाप्ति के बाद भारत छह स्वर्ण, आठ रजत और 11 कांस्य के साथ कुल 25 पदक बटोरकर फिलहाल पांचवें नंबर पर है

(मेडल टैली)

Here are the Live Updates of Asian Games 2023, September 28

Asian Games 2023 Live Updates Day 5: तैराकी टीम का नेशनल रिकॉर्ड
Asian Games 2023 Live Updates Day 5: भारत की हॉकी में जीत
भारत ने गत चैंपियन जापान को अपने ग्रुप दौर के तीसरे मुकाबले में 4-2 से हरा दिया.  अभिषेक ने दो गोल किए, जबकि अमित रोहिदास और मनदीप ने एक-एक गोल किया

Asian Games 2023 Live: महिलाओं की रिले-रेस में भारत ने बना दिया नेशनल रिकॉर्ड
Asian Games 2023 Live Updates Day 5: हॉकी में भारत बढ़त पर

मनदीप सिंह द्वारा खेल के 24वें मिनट में किए गए गोल से भारत ने जापान के खिलाफ 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है

Asian Games 2023 Live: मुक्केबाजी में निशांत आगे बढ़े
Asian Games 2023 Live Updates Day 5: फुटबॉल में भारत हार गया

खलीम मर्रन के दूसरे हाफ में किए गए दो गोल से सऊदी अरब ने फुटबॉल में भारत को 2-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली, जबकि भारत का अभियान खत्म हो गया
Asian Games 2023 Live Updates Day 5: दूसरा गोल भी दाग दिया सऊदी ने
Asian Games 2023 Live Updates Day 5: सऊदी अरब ने बढ़त ली

भारत के खिलाफ खेले जा रहे फुटबॉल मुकाबले में आखिरकार सऊदी अरब ने बढ़त हासिल कर ली है. उसकी ओर से खलील मारन ने हेडर से बेहतरीन गोल किया
Asian Games 2023 LIVE Updates: फुटबॉल मैच जारी

रैंकिंग में अपने से कहीं बेहतर सऊदी अरब के खिलाफ भारत जमकर लोहा ले रहा है. और 25  मिनट के बाद मुकाबला 0-0 की बराबरी पर है.
Asian Games 2023 LIVE Updates: पहला सेट जीते बोपन्ना और रुतुजा

मिक्स्ड डबल्स क्वार्टरफाइनल में बोपन्ना और रुतुजा ने कजाखस्तान के झिबेक और ग्रिगोरी के खिलाफ पहला सेट जीत लिया है
Asian Games 2023 Live Updates Day 5: एक पदक और हुआ पक्का
स्कवॉश में पुरुष वर्ग में भारत ने ग्रुप स्टेज में अपना अभियान नेपाल के खिलाफ 3-0 से खत्म  किया. पाकिस्तान के बाद भारत ग्रुप में पाकिस्तान के बाद तीसरे नंबर पर रहा. दोनों ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए हैं.
Asian Games 2023 Live Updates Day 5: टेबल टेनस
भारत के शरत कमल और साथियां ने दूसरे राउंड में 4-0 से मुकाबला जीतकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है

Asian Games 2023 Live Updates Day 5: भारतीय जोड़ी फाइनल में पहुंची

रामकुमार रामानाथन और साकेत माइनेनी ने पुरुषों के डबल्स वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय खिलाड़ियों ने कोरिया के सियोनचैन होंग और सूनवू 
को 6-1, 6-7, 10-0 से मात दी. 

Asian Games 2023 Live Updates Day 5: जीतना होगा साकेत औ रामकुमार को
खेले जा रहे टेस्ट के पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के साकेत और रामकुमार दक्षिण कोरिया के सियोनचैन होंग और सूनवू से दूसरा सेट 7-6 (6) से हार गए. भारत पहला सेट 6-1 से जीता था. और फाइनल का टिकट तीसरे सेट से होगा. 

Asian Games Live Updates: स्क्वैश में भारत की जीत
हरिंदर पाल सिंह संधू ने पूल ए गेम में नेपाल के खिलाफ तीसरा मैच सीधे गेम में जीत लिया है. इसके साथ ही भारत ने मुकाबला 3-0 से जीतने में सफलता पाई है. 
Asian Games Live Update Day 4: भारत के खाते में अबतक 25 मेडल
गोल्ड मेडल

ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड  मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड

सिल्वर मेडल
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर मेडल
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल 
ईशा स‍िंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर मेडल
अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर मेडल
रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर मेडल

ब्रॉन्ज मेडल
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल
आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज मेडल
अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  मेडल
व‍िष्णु सर्वनन ने सेल‍िंग  ब्रॉन्ज मेडल
अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज  मेडल
Asian Games Live Updates: घुड़सवारी में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने अनूश अग्रवाल
अनूश अग्रवाल ने एशियाई खेलों में घुड़सवारी की ड्रेसेज (व्यक्तिगत) स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं.  अनुश ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है. 

Asian Games Live Updates: घुड़सवारी !! अनुश अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
अनुश अग्रवाल ने इतिहास रचते हुए  घुड़सवारी  में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. 
Asian Games Live Updates: घुड़सवारी !! विपुल हृदय छेड़ा दौड़ से बाहर
विपुल हृदय छेड़ा को मेडल की दौड़ से बाहर हो गए हैं. उनका सफर बिल्कुल भी सहज नहीं रहा था. भारत की उम्मीदें अब अनूश अग्रवाल पर टिकी हैं
Asian Games Live Updates: घुड़सवारी !! विपुल छेदा एक्शन में
विपुल हृदय छेड़ा अब घुड़सवारी व्यक्तिगत ड्रेसेज इवेंट में एक्शन में हैं, उनके सामने एक कठिन काम है क्योंकि शीर्ष चार राइडर्स ने 71 से ऊपर स्कोर करने में सफल रहे हैं.  हांगकांग की जैकलिन विंग यिंग 73.450 के शानदार स्कोर के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं. 

Asian Games Live Updates: टेबल टेनिस में भारत को मिली जीत
श्रीजा अकुला और दीया चितले ने वियतनाम की नगोक ट्रान माई और नगा गुयेन थी को सीधे गेम में हराकर  राउंड 16 में जगह बना ली है. 
Asian Games Live Updates: टेबल टेनिस मैच जारी
टेबल टेनिस महिला युगल के 32वें राउंड में, श्रीजा अकुला और दीया चितले ने वियतनाम की एनगोक ट्रान माई और वियतनाम की नगा गुयेन थी के खिलाफ खेल रही हैं. , श्रीजा अकुला और दीया ने अबतक दो गेम की बढ़त ले चुकी हैं.
Asian Games Live Updates: घुड़सवारी, फाइनल
हृदय विपुल छेदा और अनुश अग्रवाल को घुड़सवारी ड्रेसेज फाइनल शुरू हो चुका है.  वर्तमान में, थाईलैंड के सुपासिन कोंगपुन 71.670 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं.

Asian Games Live Updates: साइकिलिंग में 8वां स्थान हासिल!
साइकिल चालक डेविड बेकहम स्प्रिंट व्यक्तिगत स्पर्धा में 8वें स्थान पर रहे. यह एशियाई खेलों में व्यक्तिगत स्प्रिंट स्पर्धा में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
Asian Games Live update- जिम्नास्टिक, प्रणति नायक मेडल की दौड़ से हुईं बाहर
Asian Games 2023 Live Updates, September 28:   जिम्नास्टिक,  प्रणति नायक वर्तमान में चौथे स्थान पर हैं. 
Asian games Live: बॉक्सिंग, जैस्मिन आखिरी 8 में
बॉक्सर जैस्मिन आखिरी 8 में पहुंचने में सफल हो गई हैं. महिलाओं की 60 किग्रा भारवर्ग में जैस्मीन (भारत) ने अशोर हदील गजवान (सऊदी अरब) को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. बता देंकि जैस्मीन और गजवान की लड़ाई इतनी हावी हो गई थी कि रैफरी को फाइट रोकनी पड़ी थी. 
Asian games Live: स्क्वैश में एक और मेडल पक्का
स्क्वैश: महिला टीम इवेंट में मलेशिया से हार के बावजूद भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अब हॉन्ग कॉन्ग से होगा. बता दें कि अब स्क्वैश में भारत के लिए मेडल पक्का जरूर हो गया
Asian games Live:  बॉक्सिंग, जैस्मिन को पहले राउंड में मिली जीत
जैस्मिन को अशौर हदील ग़ज़वान (सऊदी अरब) - महिला 60 किग्रा - राउंड ऑफ़ 16 मैच के पहले राउंड में जीत मिल चुकी है. 

Asian games Live:  बॉक्सिंग, जैस्मिन का मुकाबला जारी
जैस्मिन Vs अशौर हदील ग़ज़वान (सऊदी अरब) - महिला 60 किग्रा - राउंड ऑफ़ 16 मैच शुरू हो चुका है.
Asian Games Update:
Asian Games UPdates:
Asian Games 2023 Live Updates, September 28:  टेबल टेनिस में  एक और जीत

शरथ कमल और जी साथियान को आसान जीत मिली है. उन्होंने राउंड 32 के मैच में मंगोलिया के सेर-ओड गणखुयाग और मनलाईजर्गल मुंख-ओचिर को 3-0 (11-5, 11-3, 11-3) से हरा दिया है. 

लिएंडर पेस इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम के लिए नॉमिनेट
Asian Games 2023 Live Updates, September 28:  टेबल टेनिस में भारत को मिली जीत
टेबल टेनिस में मानव ठक्कर और मानुष शाह ने मालदीव के मूसा मुंसिफ अहमद और मोहम्मद शफान इस्माइल पर 3-1 (11-8, 9-11, 11-6, 11-2) से जीत के साथ राउंड 16 में प्रवेश किया. अगले राउंड 32 में शरथ कमल और जी. साथियान का सामना मंगोलिया के सेर-ओड गंखुआग और मनलाईजर्गल मुंख-ओचिर से होगा.
Asian Games 2023 Live Updates, September 28:  स्क्वैश: भारत का मलेशिया से मुकाबला!

भारतीय महिला टीम पूल मैच में मलेशिया से भिड़ेगी. जोशना चिनप्पा का सामना पहले मैच में सुब्रमण्यम शिवसांगारी से होगा. 
Asian Games 2023 Live Updates, September 28: टेबल टेनिस: मनिका बत्रा को मिली जीत
मनिका बत्रा ने राउंड 32 में नेपाल की नबीता श्रेष्ठ पर 4-0 (11-5, 11-4, 11-3, 11-2) से आसान जीत दर्ज कर ली है.  वह अब प्री-क्वार्टर में पहुंच गई हैं.
Asian Games 2023 Live Updates, September 28: स्क्वॉश: भारत का मलेशिया से मुकाबला

भारतीय महिला टीम पूल मैच में मलेशिया से खेलेगी. पहले मैच में जोशना चिनप्पा का सामना सुब्रमण्यम शिवसांगारी से होगा.
Asian Games Live Update: तैराकी: भारत पुरुषों की 4x100 मीटर फ़्रीस्टाइल रिले फ़ाइनल में
तनिष जॉर्ज, विशाल ग्रेवाल, आनंद अनिलकुमार शिलाजा और श्रीहरि नटराज 3:21.22 सेकेंड के समय के साथ हीट में पांचवां स्थान हासिल करने में सफल रहे,  और पुरुषों की 4x400 फ्रीस्टाइल रिले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.फाइनल शाम 6:18 बजे होगा. 
Asian Games Live Update: , निशानेबाजी: सरबजोत चौथे स्थान पर रहे
निशानेबाजी में  भारतीय चुनौती समाप्त हो गई , सरबजोत पोडियम फिनिश से चूक गए, वह चौथे स्थान पर रहे.  गोल्ड मेडल की दौड़ में वियतनाम, चीन और साउथ कोरिया हैं. 
Asian Games मेडल टैली में चीन का दबदबा
Asian Games Live Update: , निशानेबाजी: अर्जुन दौड़ से हुए बाहर
अर्जुन ने 9.1 और 8.3 का स्कोर किया और मेडल की दौड़ से बाहर होने वाले पहले निशानेबाज रहे. इस बीच, सरबजोत 118.4 के साथ 5वें स्थान पर रहे हैं.
Asian Games Live Update: , निशानेबाजी: पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल का फाइनल
टीम स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा व्यक्तिगत फाइनल में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी यहां भी गोल्ड जीतने की कोशिश करेंगे. 
Asian Games Live Update Day 4: भारत के खाते में अबतक 24 मेडल
गोल्ड मेडल
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड  मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड

सिल्वर मेडल
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर मेडल
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल 
ईशा स‍िंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर मेडल
अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर मेडल
रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर मेडल

ब्रॉन्ज मेडल
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल
आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज मेडल
अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  मेडल
व‍िष्णु सर्वनन ने सेल‍िंग  ब्रॉन्ज मेडल
Asian Games Live Update: निशानेबाजी: व्यक्तिगत स्पर्धा पर रहेगी नजर
सरबजोत (580) और अर्जुन (578) क्रमशः पांचवें और आठवें स्थान पर रहे और व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए, जो आज सुबह 9 बजे  शुरू होगी.
Asian Games Live Update: बैडमिंटन में भारतीय महिला टीम ने क्वार्टरफाइनल में  अपनी जगह बना ली है.  राउंड-16 के मुकाबले में भारत ने मंगोलिया को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. 
Asian Games Live: भारत को अबतक 6 गोल्ड मेडल, आजके दिन का पहला गोल्ड शूटिंग में
Asian Games Live: निशानेबाजी में भारत को एक और गोल्ड
निशानेबाजी में भारत को एक ओर गोल्ड मिला है अब भारत के खाते में 6 गोल्ड मेडल आ गए हैं. पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा के पोल पोजीशन में भारत ने गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी पाई है.अर्जुन चीमा,सरबजोत सिंह और शिव नरवा ने मिलकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में सफलता पाई है. 
Asian Games Live: महिला वुशु में रोशबिना देवी के नाम सिल्वर मेडल
Asian Games Live: महिला वुशु  में रोशबिना देवी के नाम सिल्वर मेडल

महिला वुशु  में  में रोशबिना देवी को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा है. उन्हें फाइनल में चीन की वू शिया ओवेई से हार मिली है. 
Asian Games Live, निशानेबाजी: मिश्रित टीम स्कीट योग्यता, भारत छठे स्थान पर है.
नरूका और सेखों ने 16 और 13 के स्कोर किया जो टीम का कुल स्कोर 29 रहा. 
Asian Games Live, बैडमिंटन: पीवी सिंधु की जीत
पीवी सिंधु की शानदार जीत हुई है. मंगोलिया की म्याग्मार्टसेरेन गणबातर को पीवी सिंधु ने 21-2, 21-3 से हराया.
Asian Games 2023 Day 5 Live Updates:  बैडमिंटन में पीवी सिंधु आज कोर्ट पर उतरेंगी

पीवी सिंधु आज कोर्ट पर उतरेंगी, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी महिला टीम पदक जीतने के लिए भारत का नेतृत्व करेंगी, जो आज से शुरू हो रहा है
Asian Games 2023 Day 5 Live Updates:  घुड़सवारी, निशानेबाजी और वुशु में पदक जीतने की उम्मीद की जा रही है। मेंस फुटबॉल में भारत का सामना सऊदी अरब से होगा.
Asian Games 2023 Day 5 Live Updates: निशानेबाज में मेडल हासिल करने की कोशिश
नमस्कार, एशियन गेम्स के हमारे लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. भारत का निशानेबाजी दल  ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन कर एक दिन में 7 मेडल हासिल करने में सफल रहा था ऐसे में आज भी उनसे कई मेडल हासिल करने की उम्मीद है. 

इवेंट
10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत - योग्यता और टीम फाइनल: अर्जुन सिंह चीमा, सरबजोत सिंह और शिवा नरवाल

स्कीट मिश्रित टीम योग्यता: अनंत जीत सिंह नरूका और गनेमत सेखों

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com