विज्ञापन

मुंबई में हाउसिंग जिहाद, झोपड़पट्टी पुनर्वास के नाम पर बदल रहे डेमोग्राफी... संजय निरुपम का बड़ा आरोप

संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि हिंदुओं का घर खरीदकर मुस्लिम लोगों को बसाने का काम किया जा रहा है. साथ ही उद्धव ठाकरे पर भी जमकर बरसे और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने भगवा आतंकवाद का नैरेटिव चलाया.

मुंबई में हाउसिंग जिहाद, झोपड़पट्टी पुनर्वास के नाम पर बदल रहे डेमोग्राफी... संजय निरुपम का बड़ा आरोप
संजय निरुपम ने कहा कि हिंदुओं का घर खरीदकर मुस्लिम लोगों को बसाने का काम किया जा रहा है. (फाइल)
  • संजय निरुपम ने मुंबई में मुस्लिम बिल्डरों द्वारा झोपड़पट्टी पुनर्वास के नाम पर डेमोग्राफी बदलने का आरोप लगाया.
  • उन्‍होंने कहा कि ओशिवारा पैराडाइज में स्‍ट्रक्‍चर 44 से बढ़ाकर 95 किए और अतिरिक्‍त मुस्लिमों को अलॉट किए गए.
  • निरुपम ने कहा कि भगवा आतंकवाद का नैरेटिव कांग्रेस ने चलाया. उन्‍होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस माफी मांगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

शिवसेना (शिंदे गुट) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि मुंबई में हाउसिंग जिहाद किया जा रहा है. मुंबई के बालासाहेब भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए निरुपम ने कहा कि मुंबई में मुस्लिम बिल्डर-डेवलपर द्वारा झोपड़पट्टी पुनर्वास के नाम पर डेमोग्राफी बदलने का काम हो रहा है. हिंदुओं का घर खरीदकर मुस्लिम लोगों को बसाने का काम किया जा रहा है. उन्‍होंने स्लम पुनर्वास प्राधिकरण के एडिशनल कलेक्टर की जांच रिपोर्ट का भी हवाला दिया. साथ ही उद्धव ठाकरे पर भी जमकर बरसे. 

संजय निरुपम ने कहा कि मुंबई के जोगेश्वरी में ओशिवारा पैराडाइज जोन में 44 स्ट्रक्चर (झोंपड़े) थे, जिन्‍हें बढ़ाकर 95 किया गया. यहां 51 अतिरिक्त स्ट्रक्चर में सिर्फ मुस्लिम लोगों को घर अलॉट करने की साजिश रची गई. उन्‍होंने बताया कि बिल्डर अब्दुल गनी किताबुल्लाह खान के दो बेटे हैं, जिनके नाम पर 30 घर अलॉट हुए हैं. हिंदुओं के घर खरीदने के बाद अब पूरी बस्‍ती मुस्लिमों की बन गई है. 

संजय निरुपम ने बताया- कैसे की गड़बड़?

संजय निरुपम में बताया कि ओशिवारा पैराडाइज के अलावा जोगेश्वरी में श्री शंकर झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना के अंतर्गत इस सोसाइटी में 67 स्ट्रक्चर (झोंपड़े) थे , लेकिन इन्‍हें बढ़ाकर 123 किया गया और पात्रता हासिल की गई. 67 स्ट्रक्चर के अलावा अन्य स्ट्रक्चर मुस्लिमों के नाम पर किए गए. उन्‍होंने बताया कि पहले 67 स्ट्रक्चर में सिर्फ 6 मुस्लिम परिवार थे. साथ ही उन्‍होंने बताया कि सोसाइटी में गणेश मंदिर और देवी पंडाल की जगह हटा दी गई. इसकी जगह अब मदरसा दिखाया जा रहा है. 

उद्धव ठाकरे पर भी जमकर बरसे निरुपम

उद्दव ठाकरे की दिल्ली यात्रा पर सवाल उठाते हुए संजय निरुपम ने कहा कि उद्धव ठाकरे 7 अगस्त को दिल्ली जा रहे हैं. राहुल गांधी के यहां स्नेह भोजन भी करेंगे. उन्‍होंने कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण और जितेन्द्र आव्हाड ने हिंदू धर्म का अपमान किया. क्या ऐसे लोगों के साथ उद्दव ठाकरे डिनर करेंगे. वीर सावरकर के विरोधी राहुल गांधी के घर उद्धव ठाकरे भोजन करेंगे. 

उन्‍होंने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट में फर्जी भगवा आतंकवाद देखने को मिला है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ दबाव बनाया जा रहा था. उन्‍होंने आरोप लगाया कि भगवा आतंकवाद का नैरेटिव कांग्रेस ने चलाया. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है कि उसने जो साजिश रची उसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि भगवा कभी आतंकी नहीं हो सकते, भगवा आस्था का प्रतीक है. 

सुप्रीम कोर्ट के राहुल गांधी को फटकार लगाने पर निरुपम ने कहा कि इस फटकार के बाद उम्मीद है कि राहुल गांधी गैर जिम्‍मेदार बातें नहीं करेंगे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com