विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2019

मध्यप्रदेश : मंत्री ने कहा- बीजेपी कुत्ते जैसी मानसिकता की, जवाब मिला- हां हम कुत्ते हैं!

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने राज्य भर में 46 पुलिस डॉग और उनके हैंडलरों को स्थानांतरित किया, बीजेपी ने बनाया निशाना

मध्यप्रदेश : मंत्री ने कहा- बीजेपी कुत्ते जैसी मानसिकता की, जवाब मिला- हां हम कुत्ते हैं!
मध्यप्रदेश में पुलिस के खोजी कुत्तों के ट्रांसफर को लेकर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और बीजेपी एमएलए रामेश्वर शर्मा के बीच वाक-युद्ध शुरू हो गया है.
नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल के प्रशिक्षित कुत्तों के उनके हैंडलरों के साथ स्थानांतरण कर दिए हैं. इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाना बनाया तो जवाब में प्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी को 'कुत्ते जैसी मानसिकता' वाला दल बताया. इसके जवाब में बीजेपी के एमएलए रामेश्वर शर्मा ने कहा - 'हां हम कुत्ते हैं और राज्य की जनता के वफादार हैं.'   

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा राज्य भर में 46 पुलिस डॉग और उनके हैंडलरों को स्थानांतरित किए जाने के आदेश पर कांग्रेस सरकार पर हमलावर बीजेपी से पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 'यह उनकी (बीजेपी) मानसिकता है कुत्ते जैसी और क्या करें.'

वर्मा के कथन के जवाब में बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यदि सज्जन सिंह वर्मा हमें कुत्ता कह रहे हैं तो मैं उनसे कहना चाहूंगा  कि हां हम कुत्ते हैं, हम मध्यप्रदेश के लोगों के वफादार कुत्ते हैं, और हम अपने लोगों और सुरक्षा बलों के लिए आवाज उठाते रहेंगे.

जघन्य हत्याकांड के बाद पूरा परिवार जेल में, पुलिस चौकी में 'सुल्तान' की हो रही खातिरदारी  

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद से तबादलों का दौर चल रहा है. कमलनाथ सरकार ने बड़ी तादाद में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसी बीच हाल ही में मध्यप्रदेश में विशेष सशस्त्र बल की 23वीं वाहनी में 46 कुत्तों को उनके हैंडलरों के साथ ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ है. इस आदेश से 46 खोजी कुत्तों के स्थान बदल गए हैं. इनमें स्निफर, नार्को और ट्रेकर डॉग शामिल हैं. कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा से भी एक स्निफर डॉग को भोपाल में सीएम आवास स्थानांतरित कर दिया गया है.

मुंबई के इस पुलिसवाले ने भारी बारिश और बाढ़ से बचाई कुत्ते की जान, वायरल हुआ वीडियो

पुलिस बल के कुत्तों की ट्रांसफर लिस्ट आने के बाद बीजेपी ने राज्य सरकार पर जमकर कीचड़ उछाली. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और भोपाल जिले के हुजूर विधानसभा क्षेत्र के एमएलए रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट किया कि 'हाय रे बेदर्दी कांग्रेस सरकार कुत्तों को तो छोड़ देते ... ! पुलिस विभाग ने किए कुत्तों के थोकबंद तबादले. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का वश चले और कोई माल देने वाला मिल जाए तो वो जमीन और आसमान का स्वयं के व्यय पर तबादला कर दें.'

VIDEO : पुलिस थाने में 'सुल्तान' की खातिरदारी

रामेश्वर शर्मा सहित बीजेपी के अन्य नेताओं के इस हमले के जवाब में पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी को कुत्ते जैसी मानसिकता वाली पार्टी बता दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: